IND W vs ENG W: एक ओवर और इंग्लिश गेंदबाज के करियर पर लग गया दाग, मंधाना-शेफाली बनी वजह
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की भारतीय महिला टीम की ओपनिंग जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी20 में शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इस दौरान इन दोनों ने इंग्लैंड की एक गेंदबाज को जमकर निशाना बनाया और उसके करियर पर दाग लगा दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में पहला टी20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले गेंदबाजी कर रही है और उसकी एक गेंदबाज के दामन पर इस मैच में एक दाग भी लग गया है। ये गेंदबाज हैं सोफी एक्लस्टन। उनके एक ओवर में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने इतने रन कूटे जो पहले कभी नहीं बनाए गए थे।
इस मैच में भारत की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही हैं। उनकी जगह स्मृति मंधाना टीम की कमान संभाल रही हैं। मंधाना और शेफाली ने पारी की शुरुआत की और इंग्लैंड की गेंदबाजों को जमकर निशाना बनाते हुए टीम को ठोस शुरुआत दी।
यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने बदल दी शेफाली वर्मा की किस्मत, बने टीम इंडिया में वापसी का कारण
सातवें ओवर में लग गया कलंक
सोफी पारी का सातवां ओवर फेंकने आई थीं। इस ओवर में मंधाना और शेफाली ने मिलकर कुल 19 रन बटोरे। ये सोफी के टी20 करियर का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। इससे पहले उन्होंने टी20 मैच के एक ओवर में इतने रन कभी नहीं दिए थे। उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा। इस ओवर से पहले सोफी ने एक ओवर में सबसे ज्यादा 18 रन दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में उनके एक ओवर में 18 रन आए थे। शेफाली और मंधाना ने इसे पार कर दिया।
ओवर की पहली गेंद पर मंधाना ने छक्का मारा। फिर अगली दो गेंदों पर एक-एक रन आए। चौथी गेंद पर मंधाना के बल्ले से छक्का निकला। पांचवीं गेंद पर एक रन आया। फिर आखिरी गेंद पर शेफाली ने चौका मार दिया।
बना दिया रिकॉर्ड
मंधाना और शेफाली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दी दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की और इसी के साथ रिकॉर्ड बना दिया। ये शेफाली और मंधाना के बीच टी20 इंटरनेशनल में 21वीं अर्धशतकीय साझेदारी है। वह इतनी साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली और बेथ मूनी को पीछे छोड़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।