Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ravichandran Ashwin ने ILT20 ऑक्शन में दिया नाम, UAE में 30 सितंबर को नीलामी

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 07:52 PM (IST)

    Ravichandran Ashwin इंडियन प्रीमियर लीग के साथ ही खेल के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन अब इंटरनेशनल लीग टी20 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वह ILT20 के ऑक्‍शन के लिए अपना नाम दे सकते हैं। ILT20 2 दिसंबर से 4 जनवरी 2026 तक UAE में खेला जाएगा। इसके लिए 30 सितंबर को दुबई में ऑक्‍शन होगा।

    Hero Image
    हाल ही में अश्विन ने आईपीएल से संन्‍यास लिया। इमेज- बीसीसीआई, एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) समेत खेल के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन अब इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वह ILT20 के ऑक्‍शन के लिए अपना नाम दे सकते हैं। ILT20 2 दिसंबर से 4 जनवरी 2026 तक UAE में खेला जाएगा। इसके लिए 30 सितंबर को दुबई में ऑक्‍शन होगा। अश्विन ने दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट और 27 अगस्त को IPL से संन्यास का एलान किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन से बात कर रहे आयोजक

    क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ILT20 के आयोजक इस दिग्गज स्पिनर के साथ बातचीत कर रहे हैं और नामांकन की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उनका नाम नीलामी सूची में शामिल हो सकता है। पंजीकरण प्रक्रिया अभी चल रही है और नीलामी में नामांकन की अंतिम तिथि 10 सितंबर है।

    नीलामी के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराऊंगा

    अश्विन ने कहा, मैं आयोजकों से बातचीत कर रहा हूं। उम्मीद है कि अगर मैं नीलामी के लिए पंजीकरण कराऊंगा तो मुझे कोई खरीदार मिल जाएगा।" ILT20 पहले खिलाड़ियों की भर्ती के लिए ड्राफ्ट सिस्टम का इस्तेमाल करती थी, लेकिन आयोजकों ने इस साल ऑक्‍शन सिस्‍टम शुरू किया है।

    ये भारतीय भी खेल चुके

    अगर अश्विन को ऑक्‍शन में खरीदार मिलता है तो वह इस लीग को खेलने वाले चौथे भारतीय होंगे। इससे पहले रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान को चुना जा चुका है, लेकिन उन्होंने अभी तक डेब्यू नहीं किया है। अंबाती रायडू इकलौते भारतीय हैं जिन्होंने लीग में हिस्सा लिया है। उन्होंने एमआई एमिरेट्स के लिए आठ मैच खेले थे।

    ILT20 में 6 टीमों के बीच टक्‍कर होती है। इनके नाम शारजाह वॉरियर्स, दुबई कैपिटल्स, MI एमिरेट्स, गल्फ जायंट्स, अबूधाबी नाइट राइडर्स और डेजर्ट वाइपर्स शामिल हैं।

    अश्विन के प्रदर्शन पर नजर

    • अश्विन ने अपने करियर में 106 टेस्‍ट, 116 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे।
    • टेस्‍ट की 200 पारियों में अश्विन ने 537 विकेट चटकाए हैं।
    • वनडे में उन्‍होंने 156 और टी20 इंटरनेशनल में 72 सफलताएं प्राप्‍त की हैं।
    • अश्विन ने टेस्‍ट में 3503 रन, वनडे में 707 रन और टी20 इंटरनेशनल में 184 रन बनाए हैं।
    • भारतीय स्पिनर ने आईपीएल में 187 शिकार किए हैं।

    यह भी पढ़ें- R Ashwin ने IPL से लिया संन्यास,उधर वाइफ प्रीति हुईं रोमांटिक, जिस अंदाज में ट्रिब्यूट दिया वो हो गया VIRAL

    यह भी पढ़ें- 'MS Dhoni जैसे खिलाड़ी को देखकर...', IPL से अचानक संन्यास लेने पर आर अश्विन ने किया बड़ा खुलासा

    comedy show banner