Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'MS Dhoni जैसे खिलाड़ी को देखकर...', IPL से अचानक संन्यास लेने पर आर अश्विन ने किया बड़ा खुलासा

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 12:59 PM (IST)

    अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस हफ्ते की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास का एलान किया था। वह आखिरी बार आईपीएल 2025 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की ओर से खेलते नजर आए थे। अश्विन ने खुलासा किया कि वह विदेशी लीग में खेलने के लिए तैयार हैं। वह अब बिग बैश लीग (BBL) साउथ अफ्रीका 20 या अन्य फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट का हिस्‍सा बन सकते हैं।

    Hero Image
    18वें सीजन में चेन्‍नई का हिस्‍सा थे अश्विन। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस हफ्ते की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास का एलान किया था। वह आखिरी बार आईपीएल 2025 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की ओर से खेलते नजर आए थे। अश्विन ने खुलासा किया कि वह विदेशी लीग में खेलने के लिए तैयार हैं। वह अब बिग बैश लीग (BBL), साउथ अफ्रीका 20 या अन्य फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट का हिस्‍सा बन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोनी की तारीफ की 

    अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने खुलासा किया कि जब उन्होंने एक और सीजन खेलने की संभावना पर विचार किया, तो उन्होंने ऐसा न करने का फैसला किया। वह तीन महीने तक कड़ी मेहनत से क्रिकेट खेलने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने पूर्व सीएसके कप्तान एमएस धोनी की भी तारीफ की, जो पिछले महीने 44 साल के होने के बावजूद अगले सीजन में आईपीएल खेल सकते हैं।

    यह थका देने वाला है

    अश्विन ने कहा, "मैं सोच रहा था कि क्या मैं अगले साल आईपीएल खेल सकता हूं। तीन महीने का आईपीएल मेरे लिए थोड़ा ज्‍यादा है। यह थका देने वाला है। यही एक वजह है कि मैं एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी को देखकर दंग रह जाता हूं। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आईपीएल खेलने की क्षमता कम होती जाती है। तीन महीने क्रिकेट खेलना आसान नहीं होता। आपको यात्रा करनी होती है, मैच खेलने होते हैं और मैचों के बाद अपने शरीर को आराम देना होता है।"

    16 सीजन खेले अश्‍विन

    अश्विन ने 2009 में आईपीएल डेब्‍यू किया था। वह अपने पहले और आखिरी सीजन में सीएसके का हिस्‍सा थे। अश्विन ने 16 साल तक आईपीएल खेला, इस दौरान 8 सीजन वह चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का हिस्‍सा रहे। उन्होंने 220 आईपीएल मैचों में 30.22 की औसत से 187 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/34 रहा।

    अश्विन ने बल्‍ले से भी थोड़ा बहुत योगदान दिया। दिग्‍गज स्पिनर ने 13.02 की औसत से 833 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्‍ले से एक अर्धशतक निकला। वह चेन्‍नई के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंट, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का हिस्‍सा रहे।

    यह भी पढ़ें- R Ashwin IPL Retirement: अश्विन का आखिरी आईपीएल शिकार थे Vaibhav Suryavanshi, जानें उनका पहला विकेट

    यह भी पढ़ें- R Ashwin ने IPL से लिया संन्यास,उधर वाइफ प्रीति हुईं रोमांटिक, जिस अंदाज में ट्रिब्यूट दिया वो हो गया VIRAL