R Ashwin ने IPL से लिया संन्यास,उधर वाइफ प्रीति हुईं रोमांटिक, जिस अंदाज में ट्रिब्यूट दिया वो हो गया VIRAL
चेन्नई सुपर किंग्स के रविचंद्रन अश्विन ने 27 अगस्त 2025 को आईपीएल से संन्यास की घोषणा की। अश्विन ने बीसीसीआई और आईपीएल को धन्यवाद दिया। उनकी पत्नी प्रीति नारायण ने सोशल मीडिया पर अश्विन को नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं। अश्विन ने आईपीएल में 221 मैच खेले और 187 विकेट लिए। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सीएसके के साथ की थी और इसी टीम के साथ समाप्त किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। R Ashwin Wife: चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने आईपीएल से 27 अगस्त 2025 को संन्यास का एलान किया। उन्होंने बीसीसीआई और आईपीएल को शानदार यादें और रिश्ते, जो उन्होंने अपने करियर के दौरान बनाए, उसके लिए धन्यवाद किया। अश्विन ने अपने एक्स पर आईपीएल से रिटायरमेंट का एलान करते हुए लिखा कि स्पेशल दिन और एक स्पेशल शुरुआत।
हर अंत से एक नई शुरुआत होती है और बतौर आईपीएल क्रिकेटर मेरा भी सफर आज समाप्त होता है, मैं अब अन्य लीग के लिए खेलूंगा। अश्विन के अचानक आईपीएल से संन्यास के बाद हर कोई हैरान रह गया।
तो वहीं, उनकी वाइफ प्रीति नारायण भी अश्विन को ट्रिब्यूट देने से खुद को नहीं रोक पाईं। उन्होंने जिस अंदाज में अश्विन को ट्रिब्यूट दिया, वो अपने में खास बन गया। वो स्टोरी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
R Ashwin की वाइफ की प्यार-भरी स्टोरी
दरअसल, आर अश्विन की वाइफ प्रीति नारायण (R Ashwin Wife Prithi Narayan) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिल छू लेने वाली स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा,
"आई लव यू अश्विन... मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती आपको नई शुरुआत और नई ऊंचाइयां छूता देख"।
बता दें कि अश्विन (R Ashwin IPL Retirement) ने अपने आईपीएल करियर का अंत लीग के पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के साथ किया। उन्होंने 221 आईपीएल मैच खेलते हुए कुल 187 विकेट चटकाए, जिसमें उनका इकोनॉमी रेट 7.2 का रहा। उन्होंने अपने आईपीएल का सफर 2009 में सीएसके के साथ खेलते हुए शुरू किया था और इसी टीम के साथ खेलते हुए उनका सफर समाप्त हुआ।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अश्विन (R Ashwin CSK) को सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन ये सीजन उनके लिए निराशाजनक रहा। सीएसके की टीम सीजन में आखिरी पायदान पर रही और अश्विन ने 9 मैचों में केव 7 विकेट लिए।
सीएसके से पहले उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की तरफ से आईपीएल में खेला। वह सीएसके के आईपीएल खिताब जीतने वाले 2010 और 2011 वाले सीजन में टीम का हिस्सा रहे। वहीं, आईपीएल से पहले पिछले साल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।