IPL से संन्यास के बाद विदेशी लीग खेल पाएंगे Ravichandran Ashwin? जानें क्या है BCCI का नियम
रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा कर दी। 2009 से आईपीएल खेल रहे अश्विन ने 16 सीजन खेले। आखिरी बार वह आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। 38 साल के ऑफ स्पिनर ने यह फैसला दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ महीने बाद लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा कर दी। 2009 से आईपीएल खेल रहे अश्विन ने 16 सीजन खेले।
आखिरी बार वह आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। 38 साल के ऑफ स्पिनर ने यह फैसला दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ महीने बाद लिया। अश्विन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने संन्यास की जानकारी दी।
अश्विन ने एक्स पर किया एलान
अश्विन ने एक्स पर लिखा, "खास दिन और एक खास शुरुआत। कहते हैं कि हर एक अंत से एक नई शुरुआत होती है। मेरा बतौर आईपीएल क्रिकेटर का सफर आज खत्म होता है, लेकिन मेरा खेल को एक्सप्रोर करना जारी है। मैं अब अलग-अलग लीग में खेलूंगा।"
अश्विन ने लिख, "मैं सभी फ्रेंचाइजी को सालों से मिली सभी शानदार यादों और रिश्तों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। सबसे महत्वपूर्ण आईपीएल और बीसीसीआई को, जो उन्होंने मुझे अब तक दिया है। आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।"
2009 में किया था डेब्यू
अश्विन ने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी सीजन भी सीएसके की ओर से खेला। अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में 221 मैच खेले। इस दौरान स्पिनर ने 30.22 की औसत से 187 विकेट अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/34 रहा। अश्विन ने बल्ले से भी योगदान दिया और 13.02 की औसत से 833 रन बनाए। अपने पूरे आईपीएल करियर में अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का हिस्स रहे।
इन लीग में खेल सकते हैं
अश्विन ने अपनी पोस्ट में संकेत दिए कि वह विदेशी लीग में खेल सकते हैं। ऐसे में वह यूएई की आईएलटी20, दक्षिण अफ्रीका की एसए20, ऑस्ट्रेलिया बिग बैश (बीबीएल), इंग्लैंड की द हंड्रेड और यूएसए की मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) का हिस्सा बन सकते हैं। आईपीएल, घरेलू या इंटरनेशनल में एक्टिव रहने के दौरान अश्विन इन लीग में नहीं खेल सकते थे।
बीसीसीआई के नियमों के अनुसार एक मेंस प्लेयर को विदेशी टी20 लीग खेलने के लिए कुछ नियमों को पूरा करना होता है। विदेशी टी20 लीग में मैदान में उतरने वाले कुछ पूर्व खिलाड़ी मुनाफ पटेल, युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, अंबाती रायुडू, शिखर धवन और दिनेश कार्तिक हैं।
- इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास।
- घरेलू क्रिकेट से संन्यास।
- आईपीएल से संन्यास।
यह भी पढ़ें- R Ashwin IPL Retirement: अश्विन का आखिरी आईपीएल शिकार थे Vaibhav Suryavanshi, जानें उनका पहला विकेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।