Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर अश्विन ने हार्दिक की कर दी धौनी से तुलना, कहा- थाला की ही तरह सोचते हैं पांड्या

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 25 Nov 2022 09:01 AM (IST)

    टी20 विश्व कप के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम ने नेतृत्व में फेर बदल किया। सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड दौरे के लिए कप्तान बनाया गया। हार्दिक की कप्तानी में टीम ने न्यूजीलैंड में 1-0 से सीरीज जीती।

    Hero Image
    अश्विन ने हार्दिक की कर दी धौनी से तुलना।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई टी20I सीरीज के बाद संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में न शामिल करने पर हार्दिक की आलोचना हुई। इस पर हार्दिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दिया था। उस जवाब पर आर अश्विन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अश्विन को लगता है कि हार्दिक में धौनी जैसे सोचने की क्षमता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 विश्व कप के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम ने नेतृत्व में फेर बदल किया। सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड दौरे के लिए कप्तान बनाया गया। हार्दिक की कप्तानी में टीम ने न्यूजीलैंड में 1-0 से सीरीज जीती। पहला मैच बारिश के चलते रद होने के बाद दूसरे मैच में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। 

    प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने पर हुई थी आलोचना

    तीसरे टी20I मैच में भी संजू सैमसन को जगह नहीं मिली तो क्रिकेट फैंस हार्दिक की आलोचना करने लगे। ऐसे में हार्दिक ने जवाब दिया कि, “वह जानता है कि यह व्यक्तिगत नहीं है। यह स्थिति से संबंधित है। हर कोई जानता है कि अगर उन्हें कुछ भी महसूस होता है तो मुझसे कह सकते हैं मुझसे बात कर सकते हैं। क्योंकि मैं समझता हूं कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं।”

    आर अश्विन ने दी प्रतिक्रिया

    इस पर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्रतिक्रिया दी। अश्विन ने कहा, “मुझे नहीं पता कि क्या वह थाला धौनी की शैली में कहना चाहते थे, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि हार्दिक थाला धोनी के बहुत करीब हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा ट्रेंड करने वाले एक ट्रिकी सवाल को उन्होंने बेहद खूबसूरती से हैंडल किया। इसलिए, हार्दिक की प्रशंसा करता हूं।” 

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ Weather Report: टी20I सीरीज में बारिश बनी थी विलेन, ऑकलैंड में कैसा रहेगा मौसम

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ ODI: कौन पड़ा है किस पर भारी, हेड टू हेड मुकाबलों में क्या कहते हैं आंकड़े