Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ Weather Report: टी20I सीरीज में बारिश बनी थी विलेन, ऑकलैंड में कैसा रहेगा मौसम

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 08:44 PM (IST)

    IND vs NZ Weather Report सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारतीय टीम का नेतृत्व शिखर धवन करेंगे। जबकि हार्दिक पांड्या एकदिवसीय टीम से बाहर हो जाएंगे। शुभमन गिल ऋषभ पंत और दीपक चाहर सहित अन्य इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे।

    Hero Image
    न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहले वनडे में बारिश की संभावना। फोटो इएसपीएनक्रिकइनफो।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20I सीरीज के बाद तीन मैच की वनडे सीरीज 25 नवंबर से खेली जाएगी। भारतीय टीम शुक्रवार 25 नवंबर से ऑकलैंड में शुरू होने वाली तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज में कीवी टीम का सामना करेगी। इससे पहले खेलेगी गई टी20 सीरीज में बारिश विलन बनी थी। पहला मैच रद होने के बाद तीसरा मैच बारिश के चलते टाइ हो गया था। ऐसे में भारत ने सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारतीय टीम का नेतृत्व शिखर धवन करेंगे। जबकि हार्दिक पांड्या एकदिवसीय टीम से बाहर हो जाएंगे। शुभमन गिल, ऋषभ पंत और दीपक चाहर सहित अन्य खिलाड़ी इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे।

    ऑकलैंड मौसम रिपोर्ट

    न्यूजीलैंड और भारत के बीच शुक्रवार को पहला वनडे मैच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के मौसम विभाग के अनुसार ऑकलैंड में बारिश की संभावना है। शुक्रवार को ऑकलैंड में 52 प्रतिशत बादल छाये रहेंगे। तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की आशंका है।

    दिन में सुबह लगभग एक घंटे तक 11 प्रतिशत गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। जो 0.9 मिमी तक पहुंच सकती है। हालांकि पूरा मैच होनी की भी संभावना है।

    ऑकलैंड पिच रिपोर्ट

    ईडन पार्क अक्सर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है। यहां तेज गेंदबाज आम तौर पर संघर्ष करते है। यानी कि उन्हें पिच से कोई खास मदद नहीं मिलती। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है पिच धीमी होती जाती है और स्पिनर के लिए बेहतर हो जाती है। इस पिच पर स्पिनर अपना प्रभाव छोड़ सकते है।

    IND बनाम NZ ODI सीरीज के लिए टीम 

    भारत: शिखर धवन (C), ऋषभ पंत (VC & WK), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (WK), वॉशिगंटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

    न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (c), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, टॉम लैथम (wk), मैट हेनरी।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ ODI: सुनील गावस्कर बोले, न्यूजीलैंड सीरीज में शुभमन गिल के पास 2023 वर्ल्ड कप खेलने का सुनहरा मौका

    यह भी पढ़ें- Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने खोला जिम्बाब्वे दौरे पर आखिरी वक्त में कप्तानी से हटाए जाने का राज