रोहित क्यों और कैसे बने टेस्ट ओपनर? पूर्व कोच ने किया बहुत बड़ा खुलासा, 2019 वर्ल्ड कप से जुड़ा है मामला
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा शुरुआत में मिडिल ऑर्डर में खेलते थे। वनडे और टी20 में एमएस धोनी ने उन्हें ओपनर बनाया था लेकिन टेस्ट में वह काफी बाद में इस रोल में दिखे। रोहित को टेस्ट ओपनर क्यों और कैसे बनाया गया इस पर भारत के पूर्व कोच ने खुलासा किया है।

दुबई, पीटीआई: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते समय ऊब जाते थे इसलिए उन्होंने 2019 में हिटमैन को सलामी बल्लेबाज बनाने का फैसला किया। शास्त्री का यह फैसला 'मास्टर स्ट्रोक' साबित हुआ और इसने पारंपरिक प्रारूप में रोहित के करियर को नया मोड़ दिया।
शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि चार, पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए यह लड़का ऊब जाता था। मैंने फिर इस पर विचार करना शुरू किया कि वह वनडे क्रिकेट में इतना सफल क्यों है? वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर जल्दी जाना पसंद करता है।
यह भी पढ़ें- टेस्ट रिटायरमेंट के बाद भी इंग्लैंड जाएंगे Virat kohli, लॉर्ड्स में दिखाएंगे अपना दम!
वर्ल्ड कप में किया था फैसला
शास्त्री ने कहा कि उन्होंने 2019 विश्व कप के दौरान ही रोहित का इस्तेमाल टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में करने का फैसला कर लिया था। वह इस विश्व कप में पांच शतक और 81 की औसत से 648 रन बनाकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। शास्त्री ने रोहित के बारे में कहा कि उन्होंने पांचवें और छठे नंबर पर काफी बल्लेबाजी की लेकिन वह पूरी एकाग्रता नहीं दिखा पाते थे। वह 20, 30 रन बनाकर अपना विकेट गंवा देते थे। शास्त्री ने कहा, " (मैंने सोचा) चलो उसे दबाव में डालते हैं और उसे (बल्लेबाजी क्रम में) ऊपर भेजते हैं। मुझे याद है कि मैंने उससे वेस्टइंडीज में कहा था हम चाहते हैं कि तुम पारी का आगाज करो। रोहित ने टेस्ट के अपने 12 शतकों में से नौ शतक सलामी बल्लेबाज के तौर पर लगाए हैं।"
ऑस्ट्रेलिया में मिडिल ऑर्डर में की थी वापसी
टेस्ट में ओपनिंग करने वाले रोहित ने भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक बार फिर मिडिल ऑर्डर में वापसी की थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में वह नहीं खेले थे। ऐसे में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की थ। दोनों की जोड़ी ने प्रभावित किया था और अगले मैच में रोहित ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की थी। हालांकि, वह सफल नहीं रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।