Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gautam Gambhir ने वेंकटेश्वर मंदिर में टेका माथा, इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए की पूजा-अर्चना

    Updated: Sun, 18 May 2025 09:25 AM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर परिवार संग वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान से इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद गंभीर के सामने भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान को चुनने की चुनौती है। इस बीच वह इंग्लैंड दौरे से पहले भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Gautam Gambhir पहुंचे वेंकटेश्वर मंदिर, टीम इंडिया की जीत की कामना की

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Gautam Gambhir Venkateshwar Temple: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में गंभीर को गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए सद्धिविनायक मंदिर में पत्नी नताशा के साथ देखा गया था। अब गंभीर का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने पूरे परिवार संग आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचे हैं। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Gautam Gambhir पहुंचे वेंकटेश्वर मंदिर

    भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Team India Head Coach Gautam Gambhir) आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के श्री वेंकटेश्वर मंदिर अपने परिवार संग पहुंचे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने इस दौरान सफेद रंग का कुर्ता पहन रखा था। वह अपनी बड़ी बेटी आजीन का हाथ पकड़कर चल रहे थे। छोटी बेटी अनाइजा और उनकी पत्नी नताशा जैन भी उनके साथ इस दौरान मौजूद रही। 

    ये माना जा रहा है अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की। ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। हालांकि, इस सीरीज में भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, क्योंकि दोनों ने हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था। 

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli: BCCI के दरवाजे से खाली हाथ लौटे विराट कोहली, कमेटी ने कहा- 'नहीं है आपकी जगह'

    गौतम गंभीर के लिए अब ये चुनौती है कि वह भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान ढूंढे। कप्तानी की रेस में मौजूदा समय में शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे आगे चल रहा है। अभी तक टीम का एलान हुआ नहीं है, लेकिन बीसीसीआई जल्द ही इसका एलान करने वाली है।

    यह भी पढ़ें: 'जसप्रीत बुमराह कप्‍तान की रेस में थे सबसे आगे पर...', आखिर क्‍यों दावेदारों में पिछड़ते चले गए तेज गेंदबाज? जानें डिटेल्‍स