टेस्ट रिटायरमेंट के बाद भी इंग्लैंड जाएंगे Virat kohli, लॉर्ड्स में दिखाएंगे अपना दम!
विराट कोहली दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार हैं। उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि फिर भी उनकी डिमांड कम नहीं हुई है। इंग्लैंड की एक काउंटी ने विराट के साथ करार करने की इच्छा जताई है और कहा है कि वह उनसे बात कर सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतं के महान बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। कोहली ने ये फैसला भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले लिया है। हालांकि, फिर भी कोहली को इंग्लैंड में खेलते हुए देखा जा सकता है। इंग्लैंड की एक काउंटी कोहली के साथ करार करने की इच्छुक है। अगर कोहली मान जाते हैं तो फिर उन्हें काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए देखा जा सकता है।
इंग्लैंड की काउंटी मिडिलसेक्स ने कहा है कि वह विराट कोहली को अपने साथ जोड़ने की इच्छुक है। कोहली अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले साल उन्होंने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अब वह टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में उनके पास पर्याप्त समय होगा।
'हम करेंगे बात'
मिडिलसेक्स के क्रिकेट डायरेक्टर एलन कोलेमन ने अंग्रेजी अखबार द गर्जियान से बात करते हुए कहा है कि वह कोहली से बात करने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा, "विराट कोहली मौजूदा पीढ़ी के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। इसलिए जाहिर है कि हम उनसे बात करना चाहेंगे।"
मिडिलसेक्स की टीम अपने घरेलू मैच लॉर्ड्स मैदान पर खेलती है। इस टीम के लिए कई बड़े खिलाड़ी खेल चुके हैं। कोहली के बेहद करीबी दोस्त एबी डिविलियर्स भी इस टीम के लिए 2019 में टी20 ब्लास्ट में खेल चुके हैं। केन विलियमसन भी इस सीजन दूसरे हाफ में उनके लिए खेल चुके हैं। कोहली बीसीसीआई से अनुबंध होने के कारण टी20 ब्लास्ट और द हंड्रेड जैसी लीग नहीं खेल सकेंगे, लेकिन काउंटी चैंपियनशिप और मेट्रो बैंक कप में जरूर खेल सकते हैं।
क्या कोहली मानेंगे?
मिडिलसेक्स ने कोहली के साथ करार करने की अपनी इच्छा जाहिर की है, लेकिन सवाल है कि क्या कोहली इसके लिए मानेंगे। भारत के कई खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं। लेकिन उन्होंने ये फैसला अपने करियर के शुरुआती सालों में लिया था। कोहली का करियर अब ढलान पर है। वह सिर्फ वनडे खेलेंगे। ऐसे में वह ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहेंगे। इस समय तो कोहली आईपीएल-2025 में खेल रहे हैं और उनकी कोशिश अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पहला खिताब दिलाने की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।