Ranji Trophy 2nd Round: रवींद्र जडेजा के सामने होंगे ऋषभ पंत, कब और कहां खेला जाएगा यह दिलचस्प मुकाबला
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड का आगाज 23 जनवरी से होगा। इस राउंड में एलिट ग्रुप में दिल्ली का सामना सौराष्ट्र से होगा। ये दोनों जब मैदान पर उतरेंगी को ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा पर फैंस की निगाहें होंगी। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने यह पुष्टि की है कि रवींद्र जडेजा रणजी मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं पंत ने भी कहा कि वह रणजी मैच में हिस्सा लेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में दिल्ली और सौराष्ट्र आमने-सामने होंगे। राजकोट पर गुरुवार, 23 जनवरी से मुकाबला खेला जाएगा। फैंस की निगाहें दो ऐसे खिलाड़ियों पर होंगी जो राष्ट्रीय टीम में एक दूसरे के साथ खेलते हैं, लेकिन अब एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। हम बात कर रहे हैं ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की।
हाल ही में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने यह पुष्टि की है कि रवींद्र जडेजा टीम के लिए रणजी मैच खेलेंगे। गुरुवार, 23 जनवरी को राजकोट में जब सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी मैच होगा तो ऋषभ पंत बनाम रवींद्र जडेजा का मुकाबला सुर्खियों में रहेगा। राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के बीसीसीआई के नए निर्देश ने स्टार भारतीय टेस्ट क्रिकेटरों को रणजी ट्रॉफी के दूसरे भाग में भाग लेने के लिए मजबूर कर दिया है।
एक मैच के दौरान रवींद्र जडेजा। फाइल फोटो
SCA ने की पुष्टि
एससीए अध्यक्ष जयदेव शाह ने पुष्टि की कि जडेजा रविवार को सौराष्ट्र टीम में शामिल हो गए और रणजी मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "जडेजा आज ट्रेनिंग के लिए आ गए हैं। वह अगला मैच खेलेंगे।"
IPL में हो चुके हैं आमने-सामने
जडेजा और पंत दोनों ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं। ऐसे में लाल गेंद के मैच में एक दिलचस्प मुकाबला देखना मजेदार होगा। जडेजा और पंत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जुझारू प्रदर्शन करते देखा गया था।
ऐसा है जडेजा का प्रदर्शन
बता दें कि जडेजा ने 135 प्रथम श्रेणी मैचों में 23.88 की औसत से 542 विकेट लिए हैं, 43.66 की औसत से 7466 रन बनाए हैं, जिसमें 34 बार पांच विकेट लेने का कारनामा, 13 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। जडेजा और पंत के साथ ग्रुप डी की दोनों टीमों के लिए जीत के इस अहम मैच में भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी शामिल होंगे।
दिल्ली बनाम सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी मैच कब शुरू होगा?
राजकोट 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी 2025 मैच में दिल्ली की मेजबानी करेगा।
दिल्ली बनाम सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी मैच में टॉस किस समय होगा?
रणजी ट्रॉफी 2025 के मैच सुबह 9 बजे टॉस के साथ शुरू होंगे।
भारत में दिल्ली बनाम सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
भारत में दिल्ली बनाम सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें- Ranji Trophy: 'Rohit Sharma को ज्यादा ज्ञान देने की जरूरत नहीं...', 'हिटमैन' के बचाव में उतरे मुंबई टीम के कप्तान
यह भी पढ़ें- 13 साल बाद होगी विराट कोहली की वापसी, रणजी ट्रॉफी में इस टीम के खिलाफ खेलते नजर आएंगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।