Ranji Trophy 2025: ये क्या भारतीय टीम का भविष्य संभालेंगे? घरेलू क्रिकेट में लौटते ही करा ली बेइज्जती
रणजी ट्रॉफी 2025 (Ranji Trophy 2025) में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली टीम से खेलते हुए ऋषभ पंत केवल एक रन बनाकर आउट हुए। पंत को धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने अपना शिकार बनाया। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा पंजाब की टीम के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill Ranji Trophy) भी बल्ले से फ्लॉप रहे। गिल के बल्ले से केवल 4 रन निकले। रोहित का भी ये ही हाल रहा।

स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश की नेशनल टीम की तरफ से खेले ही नहीं, बल्कि हर मौके का पूरा फायदा उठाए, लेकिन कुछ ही ऐसे खिलाड़ी रह जाते है जिनकी चमक बढ़ते समय के साथ भी फीकी नहीं रहती।
मौजूदा समय में भारतीय टीम के सीनियर प्लेयर्स रन बनाने से जूझ रहे हैं। उनका बल्ला खामोश नजर रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में इसका नजारा हर किसी को देखने को मिला। इसके बाद इन खिलाड़ियों की फॉर्म में वापसी को लेकर उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने के निर्देश दिए गए।
रणजी ट्रॉफी 2025 में मैच खेलने उतरे इंटरनेशनल स्टार्स की हालत कुछ नहीं बदली। फिर रोहित शर्मा हो या फिर शुभमन गिल और पंत हर कोई फ्लॉप रहा। ऐसे में ये सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि क्या ये युवा स्टार्स हैं भारतीय टीम का भविष्य?
Ranji Trophy में वापसी पर शुभमन-पंत भी फ्लॉप
दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2025 (Ranji Trophy 2025) में सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली टीम से खेलते हुए ऋषभ पंत केवल एक रन बनाकर आउट हुए। पंत को धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने अपना शिकार बनाया। बता दें कि दिल्ली की टीम ने लंच ब्रेक तक 6 विकेट खोकर 153 रन बना लिए हैं।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant Ranji Trophy Return) के अलावा पंजाब की टीम के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill Ranji Trophy) भी बल्ले से फ्लॉप रहे। कर्नाटक के खिलाफ मैच में पंजाब की टीम 55 रन पर सिमट गई। कप्तान शुभमन गिल 8 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बनाकर चलते बने। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेटर के खराब प्रदर्शन के बाद ये सवाल खड़े किए जा रहे है कि क्या इस प्रदर्शन के दम पर इन्हें भारतीय टीम का फ्यूचर स्टार कहा जा सकता है?
यह भी पढ़ें: Rohit और Yashasvi की जोड़ी ने फ्लॉप खेल के बावजूद रचा इतिहास, Ranji Trophy में 17 साल बाद हुआ ऐसा कमाल
Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal भी रणजी ट्रॉफी में बल्ले से हुए फेल
इतना ही नहीं, रोहित शर्मा भी रणजी ट्रॉफी में 10 साल बाद वापसी पर बल्ले से फ्लॉप रहे। रोहित केवल 3 रन बनाकर चलते बने। उनके अलावा यशस्वी भी 4 रन ही बना सके। श्रेयस अय्यर 12 रन बना पाए और रहाणे 11 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।