Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलवामा में जन्म, हाइट 6 फीट 4 इंच… जम्मू एंड कश्मीर के अनजान गेंदबाज ने मचाई तबाही; रोहित-रहाणे किसी को भी नहीं बक्शा

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 12:05 PM (IST)

    रणजी ट्रॉफी 2025 में जम्मू एंड कश्मीर के बॉलर उमर नजीर मीर ने मुंबई की टीम को खूब परेशान किया। उन्होंने सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा को पी डोगरा के हाथों चलते किया। रोहित 3 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद उन्होंने हार्दिक तामोर और कप्तान अंजिक्य रहाणे को उन्होंने अपना शिकार बनाया। इनके अलावा उमर ने श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे को भी आउट किया।

    Hero Image
    कौन हैं उमर नजीर मिर (Who is Umar Najir Mir)?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Umar Najir Mir Ranji Trophy 2025: 31 साल की उम्र और 6 फीट 4 इंच का कद… गेंदबाजी और रफ्तार ऐसी अच्छे-अच्छे बल्लेबाज चकमा खा जाए। ये और कोई नहीं जम्मू एंड कश्मीर के सनसनी गेंदबाज उमर नजीर मीर हैं, जिनका नाम तो वैसे कम ही सुना गया है, लेकिन आज इन्होंने जो प्रदर्शन किया है, उससे इनका नाम अब भूला नहीं जाएगा। उमर नजीर मीर ने मुंबई के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा से लेकर कप्तान अंजिक्य रहाणे, किसी को नहीं बक्शा। उनके प्रदर्शन को देख हर कोई उनकी खूब तारीफ कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं उमर नजीर मीर (Who is Umar Najir Mir)?

    • दरअसल, उमर नजीर मीर जम्मू एंड कश्मीर के पेसर हैं, जिनका जन्म 3 नवंबर 1993 को पुलवामा में हुआ था। 6 फीट चार इंच की लंबाई के साथ, वह घरेलू क्षेत्र में देश के सबसे लंबे तेज गेंदबाजों में से एक हैं।
    • एक साधारण फैमिली से आने वाले, उमर एक तेज गेंदबाज हैं जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने के लिए जाने जाते हैं।
    • 2017 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उमर ने अपनी आक्रामक गति और स्विंग मूवमेंट से कुछ मजबूत टीमों को खूब परेशान किया था। उमर को 15 की औसत से पांच मैचों में 9 विकेट लेने के बाद नॉर्थ जोन की टीम से बुलावा आया था।

    यह भी पढ़ें: Rohit Sharma रणजी ट्रॉफी में 10 साल बाद वापसी पर फेल, बल्ले से निकले केवल 3 रन; यशस्वी का भी बेड़ा गर्क

    • 23 साल के उमर ने इसके बाद लगातार सफलताएं हासिल की। फिर 2018 में देवधर ट्रॉफी में उन्हें शामिल किया गया।

    Ranji Trophy में Umar Najir Mir ने रोहित-अय्यर और रहाणे को बनाया अपना शिकार

    रणजी ट्रॉफी 2025 में जम्मू एंड कश्मीर के बॉलर उमर नजीर मीर ने मुंबई की टीम को खूब परेशान किया। उन्होंने सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा को पी डोगरा के हाथों चलते किया।

    रोहित 3 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद उन्होंने हार्दिक तामोर को 7 रन के निजी स्कोर और कप्तान अंजिक्य रहाणे को 12 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। उमर नजीर मिर ने श्रेयस अय्यर को युधवीर सिंह द्वारा कैच आउट कराया। उन्होंने शिवम दुबे को शून्य पर चलता किया। उमीर ने खबर लिखे जाने तक 8 ओवर के अपने कोटे में 4 विकेट ले लिए हैं।