Move to Jagran APP

Ranji Trophy: भारतीय टीम से बाहर चल रहे Mayank Agarwal ने रणजी ट्रॉफी में दमदार शतक जड़कर ठोका वापसी का दावा

Ranji Trophy Semifinal KAR vs SAUR Mayank Agarwal Century भारतीय टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल इस वक्त रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक टीम की तरफ से खेल रहे है। वह कर्नाटक टीम की कमान संभाल रहे है। उन्होंने टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में दमदार शतक जड़ दिया है

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiPublished: Wed, 08 Feb 2023 06:50 PM (IST)Updated: Wed, 08 Feb 2023 07:16 PM (IST)
Ranji Trophy: भारतीय टीम से बाहर चल रहे Mayank Agarwal ने रणजी ट्रॉफी में दमदार शतक जड़कर ठोका वापसी का दावा
Ranji Trophy Semifinal KAR vs SAUR Mayank Agarwal

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Mayank Agarwal Century, Ranji Trophy 2022-23। भारतीय टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल इस वक्त रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक टीम की तरफ से खेल रहे है। वह कर्नाटक टीम की कमान संभाल रहे है। उन्होंने टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ दमदार शतक जड़ दिया है बता दें कि मयंक ने 215 गेंदों में शतक जड़ा और अपनी टीम को शतक के दम पर एक मजबूती दी। इस शतक के बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया है।

loksabha election banner

Mayank Agarwal ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ जड़ा दमदार शतक

दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2022-23 (Ranji Trophy) के तहत बैंगलुरू में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक और सौराष्ट टीम आमने सामने रही। कर्नाटक टीम ने 86 ओवर के खेल खत्म होने तक पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 224 बनाए। टीम के कप्तामन मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 110 रनों की पारी खेली। मयंक ने 12 गेंदों में 50 रन पूरे किए है।

बता दें कि इस शतक को ठोककर उन्होंने टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया है। मयंक ने भारतीय टीम की तरफ से अपना आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मार्च 12 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 22 रन बनाए थे। उन्होंने कुल 21 टेस्ट खेलते हुए 1488 रन बनाए है।

Mayank Agarwal का ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

अगर बात करें मयंक अग्रवाल के क्रिकेट करियर की तो बता दें उन्होंने टी-20 में अभी तक डेब्यू नहीं किया है। वहीं, 5 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 86 रन बनाए है, जबकि आईपीएल में कुल 113 मैच खेलते हुए उन्होंने 2331 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़े:

IND vs AUS: क्‍या सूर्या करेंगे डेब्‍यू? पहले टेस्‍ट में इस प्‍लेइंग-11 के साथ उतर सकते हैं कप्तान रोहित

यह भी पढ़े:

ICC T20I Ranking: आईसीसी रैंकिंग में गिल ने लगाई लंबी छलांग, तो Hardik Pandya को भी मिला बंपर फायदा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.