Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय स्पिनर R Sai Kishore भी खेलेंगे काउंटी चैंपियनशिप, इस क्‍लब से जुड़े

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 08:29 PM (IST)

    भारतीय मेंस टीम इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। इस बीच कई भारतीय प्‍लेयर काउंटी क्रिकेट भी खेल रहे हैं। इस लिस्‍ट में अब एक और नाम जुड़ गया है। बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर सरे के अगले दो काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। इतना ही नहीं रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु की कप्तानी करते हैं।

    Hero Image
    आईपीएल में गुजरात का हिस्‍सा हैं साई किशोर। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय मेंस टीम इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। इस बीच कई भारतीय प्‍लेयर काउंटी क्रिकेट भी खेल रहे हैं। इस लिस्‍ट में अब एक और नाम जुड़ गया है। बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर सरे के अगले दो काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। इतना ही नहीं रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु की कप्तानी करते हैं। आर साई किशोर यॉर्कशायर (22-25 जुलाई) के खिलाफ स्कारबोरो और डरहम (29 जुलाई-1 अगस्त) के खिलाफ चेस्टर-ले-स्ट्रीट में होने वाला मैच खेलेंगे।

    साई किशोर ने भारत के लिए 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्‍होंने 15.75 की औसत और 5.25 की इकोनॉमी से 4 विकेट चटकाए हैं। 46 प्रथम श्रेणी मैच की 83 पारियों में उन्‍होंने 192 सफलताएं प्राप्‍त की हैं। इस दौरान उनकी औसत 23.51 की और इकोनॉमी 2.76 की रही। इतना ही नहीं उन्‍होंने 3 अर्धशतक की मदद से 792 रन भी बनाए हैं।

    साई किशोर ने कहा, मैं अगले दो काउंटी चैम्पियनशिप मैचों के लिए सरे में शामिल होने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। सरे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्लबों में से एक है और मैंने खेल में बहुत से अलग-अलग लोगों से सेट-अप के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं।

    ये भी पढ़ें: 'जब मैं संन्‍यास लूंगा...', एजबेस्‍टन में जीत के बाद ये क्‍या बोल गए शुभमन गिल; BCCI का ये वीडियो जरूर देखें

    हाई-परफॉरमेंस सलाहकार एलेक स्टीवर्ट ने कहा, अगले दो कूकाबुरा खेलों के लिए हाई रेटेड साई किशोर को हमारी टीम में लाने पर मुझे खुशी है। भारतीय खेल में जिन लोगों का मैं सम्मान करता हूं, उनसे मुझे जो भी रिपोर्ट मिली हैं, उनमें उनके बारे में बहुत अच्छी बातें कही गई हैं। तमिलनाडु के लिए उनका चार दिवसीय रिकॉर्ड बहुत अच्छा है और वह समूह में नेतृत्व का अनुभव लेकर आते हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले ही दिन टेस्ट मैच हार गया था इंग्लैंड, खुद कोच ने बताई वजह, बेन स्टोक्स के इस फैसले को बताया बड़ी गलती