Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैंने एमएस धोनी को अपने 100वें टेस्ट में बुलाया था, लेकिन...' R Ashwin ने माही को लेकर किया बड़ा खुलासा

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 01:42 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के बीच में ही संन्यास ले लिया था। अब इस गेंदबाज ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अश्विन की इस बार चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हुई है। वह 10 साल बाद आईपीएल में पीली जर्सी में धोनी के साथ खेलते हुए दिखाई देंगे।

    Hero Image
    एमएस धोनी को लेकर अश्विन ने किया बड़ा खुलासा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अश्विन ने कहा है कि उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अपने 100वें टेस्ट मैच के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन धोनी आए नहीं थे। अश्विन ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, अभी भी वह सिर्फ आईपीएल खेलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन इस बार आईपीएल में अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स में खेलते हुए दिखाई देंगे। अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई से की थी और धोनी की कप्तानी में ही अपना करियर शुरू किया था। एक बार फिर अश्विन धोनी के साथ चेन्नई में दिखाई देंगे।

    यह भी पढ़ें- IPL पर फोकस कर रहे करुण नायर, मोहित शर्मा बोले- माही भाई से मिली सीख मेरे काम आ रही

    अश्विन की ख्वाहिश रह गई अधूरी

    अश्विन ने एक कार्यक्रम में बताया कि वह चाहते थे कि धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ जब उन्होंने अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला था तब धोनी उन्हें मोमेंटम दें, लेकिन धोनी आ नहीं सके थे। अश्विन ने कहा, "मैंने 100वें टेस्ट मैच से पहले धोनी को कॉल किया और उनसे मोमेंटो देने को कहा था। मैं उस टेस्ट को अपना आखिरी टेस्ट बनाना चाहता था, लेकिन वह आ नहीं सके। हालांकि, मैंने सोचा नहीं था कि वह मुझे चेन्नई में वापस शामिल करने का तोहफा देंगे। ये काफी बेहतर है। शुक्रिया एमएस इस तोहफे के लिए। मैं यहां आकर खुश हूं।"

    2015 में ली थी विदा

    अश्विन ने साल 2008 में आईपीएल में चेन्नई में कदम रखा था। 2015 तक वह इसी टीम के साथ रहे। इसी साल चेन्नई दो साल के लिए बैन हो गई। फिर वह धोनी के साथ राइजिंग पुणे सुपरजायंट में चले गए थे। यहां से वह पंजाब किंग्स में गए और इस टीम की कप्तानी की। फिर दिल्ली कैपिटल्स में गए और पिछले साल तक राजस्थान रॉयल्स में खेले थे। इस बार मेगा नीलामी में चेन्नई ने उन्हें वापस खरीदा।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स में बड़ा बदलाव, चोटिल उमरान मलिक के रिप्‍लेसमेंट का एलान किया