Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स में बड़ा बदलाव, चोटिल उमरान मलिक के रिप्‍लेसमेंट का एलान किया

    Kolkata Knight Riders इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है। ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला मैच खेला जाएगा। 18वें सीजन से पहले पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा बदलाव किया है। टीम ने रविवार को चोटिल तेज गेंदबाज उमराम मलिक के रिप्‍लेसमेंट का एलान कर दिया है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 17 Mar 2025 12:02 AM (IST)
    Hero Image
    पहले ही मैच में खेलती नजर आएगी कोलकाता। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है। ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला मैच खेला जाएगा। 18वें सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा बदलाव किया है। टीम ने रविवार को चोटिल तेज गेंदबाज उमराम मलिक के रिप्‍लेसमेंट का एलान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे सीजन से बाहर हुए उमरान

    आईपीएल का नया सत्र शुरू होने से पहले गत बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को झटका लगा है। तेज गेंदबाज उमरान मलिक चोटिल होकर पूरे सत्र के लिए बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया गया है।

    सकारिया ने खेले हैं 19 मैच

    सकारिया ने अब तक 19 आईपीएल मैच खेलकर 20 विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के लिए एक वनडे व दो टी-20 मैच खेले हैं। सकारिया को केकेआर ने 75 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है। मालूम हो कि उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था। केकेआर में बतौर नेट गेंदबाज लिया था। सकारिया इससे पहले राजस्थान रॉयल्स व दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुके हैं।

    कोलकाता नाइट राइडर्स IPL की दूसरी सबसे सफल टीम है। कोलकाता ने अब तक 3 बार खिताब अपने नाम किया। पिछले सीजन की विजेता भी कोलकाता नाइटराइडर्स ही थी। फाइनल में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था। KKR ने सबसे पहले 2012 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2014 का खिताब भी अपने नाम किया था।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025: Opening Ceremony में लगेगा सितारों का मेला, ईडन गार्डन में परफॉर्म करेंगे ये स्‍टार; देखें पूरी लिस्‍ट

    कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

    • बल्लेबाज: रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया।
    • विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज।
    • ऑलराउंडर: वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, मोईन अली।
    • तेज गेंदबाज: हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन, चेतन सकारिया।
    • स्पिनर: मयंक मारकंडे, वरुण चक्रवर्ती।

    ये भी पढ़ें: MS Dhoni को इस चीज का आज तक अफसोस, IPL 2025 से पहले किया खुलासा, बोले- वह एक बड़ी गलती थी