Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: Opening Ceremony में लगेगा सितारों का मेला, ईडन गार्डन में परफॉर्म करेंगे ये स्‍टार; देखें पूरी लिस्‍ट

    इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रोमांचक ओपनिंग मैच के साथ IPL 2025 की शुरुआत होगी। पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी। इसमें सितारों का मेला लगेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि ओपनिंग सेरेमनी को कैसे देख सकते हैं।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 16 Mar 2025 05:05 PM (IST)
    Hero Image
    22 मार्च से हो रही लीग की शुरुआत। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 22 मार्च से आगाज हो रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच रोमांचक ओपनिंग मैच के साथ IPL 2025 की शुरुआत होगी। पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी। इसमें सितारों का मेला लगेगा। कई स्‍टार ईडन गार्डन में परफॉर्म करते नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरिजीत सिंह करेंगे परफॉर्म

    बॉलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर और वरुण धवन ओपनिंग सेरेमनी में दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते नजर आएंगे। अपनी फिल्म स्त्री 2 की सफलता के बाद श्रद्धा एबीसीडी 2 के अपने सह कलाकार वरुण के साथ मिलकर इस सीजन की धमाकेदार शुरुआत करेंगी। अरिजीत सिंह भी ओपनिंग सेरेमनी में 4 चांद लगाएंगे। लीग के पहले मैच से पहले ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो जाएगा।

    25 मई को खेला जाएगा फाइनल

    22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से 18वें सीजन की शुरुआत होगी। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई खेला जाएगा। भव्‍य आयोजन के साथ ही लीग के 18वें सीजन का समापन होगा।

    जानें कैसें देखें लाइव

    इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स जियो सिनेमा के पास हैं। ऐसे में आईपीएल के साथ ही ओपनिंग सेरेमनी की स्ट्रीमिंग भी जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। यह हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य कई भाषाओं में उपलब्‍ध होगी। वहीं प्रसारण के राइट स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, इतने मैच से बाहर हुए Jasprit Bumrah; संजू-रेड्डी की इंजरी पर आया अपडेट

    12 डबल हेड मैच होंगे

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दौरान 10 टीमों के बीच 74 बार आमना-सामना होगा। लीग के 18वें सीजन के दौरान 12 डबल हेड मैच खेले जाएंगे। दिन के मुकाबले दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे और टॉस 3 बजे होगा। शाम के मुकाबले 7:30 बजे शुरू होंगे साथ ही टॉस आधा घंटे पहले 7 बजे होगा। लीग के सभी मुकाबले 13 वेन्‍यू पर खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।

    ये भी पढ़ें: डरे-सहमे थे Yuzvendra Chahal, फिर IPL Auction में जैसे ही प्रीति जिंटा की टीम ने खरीदा, तुरंत बोले- मैं इसके काबिल...