Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदत से बाज नहीं आए R Ashwin, महिला अंपायर से बदतमीजी की मिली कड़ी सजा; दो जुर्माने लगे

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 10:38 AM (IST)

    R Ashwin Punished डिंडीगुल ड्रेगन के कप्तान रविचंद्रन अश्विन को TNPL 2025 के एक मैच में महिला अंपायर से बहस करने करना भारी पड़ गया हैं। अश्विन खुद के आउट होने के बाद अंपायर के LBW फैसले से नाखुश नजर आए थे। अब TNPL मैच में तिरुप्पुर तमिजंस की टीम के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उन्हें सजा मिली है।

    Hero Image
    R Ashwin को मिली अंपायर से बहस करने की सजा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। R Ashwin Punished: डिंडीगुल ड्रेगन के कप्तान रविचंद्रन अश्विन को TNPL 2025 के एक मैच में महिला अंपायर से बहस करने करना भारी पड़ गया हैं। अश्विन खुद के आउट होने के बाद अंपायर के LBW फैसले से नाखुश नजर आए थे। अब TNPL मैच में तिरुप्पुर तमिजंस की टीम के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उन्हें सजा मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    R Ashwin को मिली अंपायर से बहस करने की सजा

    क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, डिंडीगुल ड्रैगन्स की 9 विकेट से हार के बाद मैच रेफरी अर्जन कृपाल सिंह ने अश्विन (R Ashwin TNPL) को सजा सुनाई। अश्विन ने LBW आउट का फैसला लेने वाली अंपायर कृतिका से बहस की थी, जिसके लिए उन पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।

    इसके अलावा, उपकरण का दुरुपयोग करने के लिए उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत फाइन लगा। डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान ने प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया है लेकिन कोयंबटूर के एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में हुई घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

    यह भी पढ़ें: R Ashwin: पैड्स पर दे मारा बल्ला, महिला अंपायर से की बहस... TNPL मैच में दिखा अश्विन का रौद्र रूप-VIDEO

    क्या है पूरा मामला?

    डिंडीगुल ड्रेगन के कप्तान अश्विन (R Ashwin Punishment) ने तिरुप्पुर तमिजंस के खिलाफ खेले गए मैच में पांचवें ओवर मेंबाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया था। गेंद मिस होने पर उन्हें LBW आउट दे दिया गया।

    इस दौरान 38 साल अश्विन की पारी 11 गेंदों में 18 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल थे, लेकिन अश्विन अंपायर के LBW फैसले से निराश नजर आए। उन्हें बीच मैदान महिला अंपायर कृतिका से बहस करते हुए देखा गया था। यहां तक कि गुस्से में अश्विन ने अपने गल्व्स भी फेंक दिए थे और अपना बल्ला पैड्स पर मारा था।

    यह भी पढ़ें: वॉशिंगटन सुंदर नहीं ये खिलाड़ी है आर अश्विन का असली विकल्प, इंग्लैंड में दिखाया कमाल, टीम इंडिया में डेब्यू का इंतजार

    comedy show banner
    comedy show banner