Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    R Ashwin: पैड्स पर दे मारा बल्ला, महिला अंपायर से की बहस... TNPL मैच में दिखा अश्विन का रौद्र रूप-VIDEO

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 09:48 AM (IST)

    R Ashwin Angry Video तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 का पांचवां मैच 8 जून को डिंडीगुल ड्रेगन और आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस के बीच खेला गया। इस मैच को साई किशोर की कप्तानी वाली तिरुप्पुर तमिजंस ने 9 विकेट से जीता। मैच में आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जो कि उनके लिए सही साबित हुआ।

    Hero Image
    R Ashwin ने खोया आपा, TNPL मैच में महिला अंपायर से की बहस

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। R Ashwin: TNPL 2025 का पांचवां मैच 8 जून को डिंडीगुल ड्रेगन और आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस के बीच खेला गया। इस मैच को साई किशोर की कप्तानी वाली तिरुप्पुर तमिजंस ने 9 विकेट से जीता। मैच में आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो कि उनके लिए सही साबित हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच में पहले बैटिंग करते हुए रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगंस की टीम 20 ओवर का खेल भी नहीं खेल पाई और 93 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

    कप्तान अश्विन भी महज 18 रन ही बना सके। जब अश्विन मैच में आउट हुए तो वह अपना आपा खो बैठे। उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुस्से में नजर आ रहे हैं और महिला अंपायर तक बहस करते तक दिख रहे हैं।

    R Ashwin ने खोया आपा, TNPL मैच में महिला अंपायर से की बहस

    दरअसल, सीएसके की टीम के आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आर अश्विन (R Ashwin) TNPL में लौटे। जहां टीएनपीएल के मौजूदा सीजन में वह डिंडीगुल ड्रेगन का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी टीम का सामना रविवार को साई किशोर की आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजंस से हुआ।

    मैच में पहले बैटिंग करने आए आर अश्विन को विरोधी टीम के कप्तान साई किशोन ने अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 18 रन ही बना सके। पारी के 5वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन एलबीडब्ल्यू आउट हुए। अंपायर के इस फैसले से वह खुश नजर नहीं आए और बीच मैदान महिला अंपायर से बहस करने लगे।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं फूट-फूटकर रोया...', CSK के सबसे खराब प्रदर्शन के बाद 'थाला' के चहेते क्रिकेटर ने किया खुलासा

    अश्विन को लगा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हो रही थी। वह तुरंत अंपायर के पास गए और अपनी बात रखने लगे। हालांकि, उनकी बात से फैसले में कोई बदलाव नहीं हुआ। अश्विन इतने नाराज थे कि उन्होंने गुस्से में बल्ले से अपने पैड्स पर जोर से मारा।

    अश्विन की टीम के लिए शिवम सिंह ही सबसे ज्यादा 30 रन बना सके और तिरुप्पुर तमिजंस की टीम के गेंदबाजों ने डिंडीगुल ड्रैगंस को 16.2 ओवर में 93 रन पर ऑलआउट किया। सबसे ज्यादा विकेट (4) ईसाकिमुथु (Esakkimuthu A) ने लिए। उनके अलावा साई किशोर ने दो और एम मतिवन्नन ने 3 विकेट हासिल किए।

    49 गेंद बाकी रहते ही जीती साई किशोर की टीम

    94 रन का पीछा करने उतरी आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजंस की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज तुषार रहेजा ने नाबाद 65 रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से तिरुप्पुर के लिए यह आसान जीत बन गई। इस तरह साई किशोर की टीम ने 49 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से मैच जीतकर अपना दबदबा कायम किया।