वॉशिंगटन सुंदर नहीं ये खिलाड़ी है आर अश्विन का असली विकल्प, इंग्लैंड में दिखाया कमाल, टीम इंडिया में डेब्यू का इंतजार
भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। तब से अश्विन के विकल्प की तलाश हो रही है। इंडिया-ए से खेलते हुए एक खिलाड़ी ने अश्विन की जगह के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने शानदार पारी खेली है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय तक अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से भारत को कई मैचों में जीत दिलाने वाले ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। टीम इंडिया में अब उनके विकल्प की तलाश है। वॉशिंगटन सुंदर को उनका विकल्प माना जा रहा है, लेकिन एक और ऑलराउंडर ने अश्विन की जगह लेने की दावेदारी पेश की है। इस खिलाड़ी का नाम है तनुष कोटियान।
कोटियान इस समय इंडिया-ए की तरफ से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेल रहे हैं। उन्होंने दूसरे अभ्यास मैच में अपने बल्ले का दम दिखाया है और बताया है कि वह अश्विन की तरह गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से भी टीम में योगदान दे सकते हैं। कोटियान की जुझारू पारी के दम पर ही इंडिया-ए ने इंग्लैंड लायंस के सामने 439 रनों का टारगेट रखा है।
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को मिली चुनौती, IPL विजेता ने ठोकी टीम इंडिया की कप्तानी की दावेदारी
कोटियान और कम्बोज का कमाल
इंडिया ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 417 रनों पर घोषित की। टीम को यहाँ तक पहुंचाने में कोटियान और कम्बोज की पारी का अहम रोल रहा। दोनों के बीच 149 रनों की साझेदारी हुई। कोटियान ने 108 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन बनाए। कम्बोज ने 86 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की नाबाद पारी खेली। कोटियान अच्छे ऑफ स्पिनर भी हैं। पहली पारी में वह एक विकेट लेने में भी सफल रहे थे। इंग्लैंड के हालात में स्पिनर ज्यादा प्रभावी नहीं रहते हैं, लेकिन पहली पारी में कोटियान ने प्रभावी गेंदबाजी की थी।
अश्विन की जगह मिला था मौका
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। उनके विकल्प के तौर पर सेलेक्टर्स ने कोटियान को ही ऑस्ट्रेलिया भेजा था। हालांकि, उन्हें मौका नहीं मिला था। लेकिन कोटियान लगातार सेलेक्टर्स की नजरों में है और ऐसे में जल्द ही उनके भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का इंतजार खत्म हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।