जॉश हेजलवुड को मिला नया नाम तो निकल गई मिचेल स्टार्क की हंसी, नाथन लियोन भी रह गए हैरान
जॉश हेजलवुड को आईपीएल में उनके दमदार प्रदर्शन के लिए जमकर सराहना मिल रही है। अपनी गेंदबाजी से हेजलवुड ने आरसीबी को खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया था। इसके बाद उन्हें नया नाम मिला है। फैंस ने उन्हें हेजलगॉड नाम दिया है और इस नाम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथियों ने गजब प्रतिक्रिया दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयारी में जुट गई हैं। इसी बीच हाल ही में आरसीबी के साथ आईपीएल-2025 का खिताब जीतकर लौटे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड को नया नाम मिला है। इस नाम को लेकर उनकी टीम के कई खिलाड़ियों ने प्रतिक्रियां दी हैं।
हेजलवुड ने आरसीबी को खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया था। इसके बाद ही उन्हें नया नाम मिला है जो है- हेजलगॉड। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल के 12 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए थे और वह इस सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। आरसीबी ने फाइनल में पंजाब किंग्स को हरा पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।
ऑस्ट्रेलिया में नहीं करेगा काम
उनके शानदार प्रदर्शन के बाद आरसीबी के फैंस और भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस ने उन्हें ये नाम दिया है। हालांकि, हेजलवुड का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में ये नाम ज्यादा चलेगा नहीं और जल्द ही फीका पड़ जाएगा। हेजलवुड ने आईसीसी द्वारा जारी एक वीडियो में कहा,"हां, ये नाम जल्दी फीका पड़ जाएगा। भारत के मैदानों पर ये नाम सुनना जाहिर है शानदार लग रहा था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया में ये काम करेगा।"
HazelGOD ❤️🤣pic.twitter.com/jlYroBUNet
— . (@ChaseMaster133) June 9, 2025
स्टार्क की छूट गई हंसी
हेजलवुड के साथी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को जब उनके इस नाम के बारे में पता चला तो उनकी हंसी छूट गई। स्टार्क का मानना है कि हेजलवुड का नया नाम लंबे समय तक बना रहेगा। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि ये नाम लंबे समय तक बना रहे क्योंकि हेजलवुड इसे पसंद नहीं करते हैं। स्टार्क ने कहा, "उम्मीद है कि ये नाम लंबे समय तक बना रहे क्योंकि वह इसे पसंद नहीं करते हैं। उनके कुछ महीने शानदार रहे हैं। वह काफी सारा पैसा कमाकर घर आए हैं। मैं लॉर्ड्स में उन्हें एक्शन में देखना चाहूंगा।"
वहीं नाथन लियोन ने कहा, "हेजलगॉड, उन्होंने कल अपने आप को इसी नाम से बुलाया था और ये सुनकर मैं काफी हैरान रह गया था।"
यह भी पढ़ें- WTC Final 2025: 11 जून से होगा आगाज, ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार खेलेगी फाइनल; जानें निर्णायक मैच से जुड़ी A To Z जानकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।