WTC Final 2025: 11 जून से होगा आगाज, ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार खेलेगी फाइनल; जानें निर्णायक मैच से जुड़ी A To Z जानकारी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला 11 जून से खेला जाएगा। इसमें डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी। कंगारुओं ने जहां पिछली बार फाइनल में भारत को हराया था तो वहीं अफ्रीकी टीम पहली बार फाइनल खेल रही है। फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। ऐसे में आइए इस मुकाबले से जुड़ी सभी बातें जानते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला 11 जून से खेला जाएगा। निर्णायक मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी। कंगारुओं ने जहां पिछली बार फाइनल में भारत को हराया था तो वहीं अफ्रीकी टीम पहली बार खिताबी मैच खेल रही है। फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऐसे में आइए इस मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारी जानते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला 11 जून, बुधवार से शुरू होगा। इसके लिए 16 जून रिजर्व डे रखा गया है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला लंदन के एतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे शुरू होगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला भारत में कैसे देख सकते हैं?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हाटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी। मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट आपको दैनिक जागरण पर भी पढ़ने को मिलेगी।
हेड टू हेड
- कुल मुकाबले: 101
- ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 54
- साउथ अफ्रीका ने जीते: 26
- ड्रॉ रहे: 21
किस गेंद से होगा मैच
फाइनल मुकाबला एक बार फिर ड्यूक्स गेंद से खेला जाएगा। इससे पहले साउथेम्प्टन (2021) और द ओवल (2023) में पिछले WTC फाइनल में इसी गेंद का इस्तेमाल किया गया था।
चोट से उबरकर वापसी कर रहे प्लेयर
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड चोट से उबरकर लौटे हैं। ऐसे में टीम को गेंदबाजी और मिडिल ऑर्डर में सिलेक्शन की दुविधा होगी। दक्षिण अफ्रीका लगातार 7 टेस्ट जीत चुकी है। निलंबन के बाद कैगिसो रबाडा को मंजूरी मिली है। साथ ही टेम्बा बावुमा और डेविड बेडिंघम चोट से उबरकर लौटे हैं।
साउथ अफ्रीका टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन, एडन मार्क्रम, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी।
ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मेरेनस लाबुषाणया, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन।
फाइनल में कौन होगा अंपायर?
न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ लगातार दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अंपायरिंग करेंगे। वह 2023 के निर्णायक मैच में भी अंपायरिंग कर चुके हैं। रिचर्ड केटलबोरो तीसरे अंपायर के रूप में वापसी करेंगे, जबकि भारत के नितिन मेनन चौथे अंपायर के रूप में डब्ल्यूटीसी फाइनल में डेब्यू करेंगे।
ड्रॉ और रद होने पर कौन होगा विजेता
अगर मैच ड्रॉ पर खत्म होता है या रद्द हो जाता है तो क्या होगा? यह सवाल अभी से ही दोनों टीमों के फैंस के मन में उठने लगा है। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।