'उसने क्या गलत किया है', एशिया कप में इस खिलाड़ी को न चुनने से भड़क गए रविचंद्रन अश्विन, शुभमन गिल का नाम लेकर साधा निशाना
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एशिया कप-2025 के लिए चुनी गई टीम इंडिया को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने दो खिलाड़ियों को टीम में न चुने जाने को लेकर दुख जताया है और टीम मैनेजमेंट के सामने सवाल दागते हुए शुभमन गिल को आधार बनाया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एशिया कप-2025 के लिए चुनी गई टीम इंडिया को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने टीम में एक खिलाड़ी को न चुने जाने को लेकर सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथों लिया है और शुभमन गिल का नाम लेकर जमकर निशाना साधा है।
गिल की टी20 टीम में वापसी हुई है। उनकी सिर्फ वापसी ही नहीं हुई बल्कि उनको टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। गिल को चुनने के पीछे तर्क उनकी शानदार फॉर्म का दिया जा रहा है। ऐसे में अश्विन ने इस बात को आधार बना श्रेयस अय्यर को टीम में न चुने जाने का विरोध किया है।
यह भी पढ़ें- 'अगर श्रेयस अय्यर इतना ही अच्छा है...' रोहित शर्मा के खास दोस्त ने अजीत अगरकर को घेरा, लाइव टीवी पर पूछा गजब सवाल
अय्यर ने क्या गलत किया?
अय्यर ने अपने यूट्यूब चैनल 'एश की बात' पर अय्यर को टीम में न चुने जाने को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि अगर गिल को चुनने की पीछे वजह उनकी फॉर्म है तो फिर अय्यर ने क्या गुनाह किया है। उन्होंने कहा, "श्रेयस अय्यर का पक्ष काफी मजबूत था। वह टीम से बाहर है, लेकिन उन्होंने आपको चैंपियंस ट्रॉफी जिताई। अगर आप तर्क करते हैं कि शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं तो अय्यर भी शानदार फॉर्म में हैं। इन सवालों के जवाब कौन देगा? श्रेयस ने क्या गलत किया?
आईपीएल फॉर्म का दिया हवाला
अश्विन ने कहा है कि अय्यर ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए जमकर रन बनाए और उन्होंने अपनी शॉर्ट गेंदों की कमी को भी दूर कर लिया। अश्विन ने कहा, "उन्होंने केकेआर के लिए खेलते हुए शानदार खेल दिखाया। उनको ट्रॉफी जिताई। वह निलामी में भी गए। पंजाब को वह 2014 के बाद पहली बार फाइनल में ले गए। उन्होंने अपनी शॉर्ट गेंदों की कमी को भी दूर किया। उन्होंने आईपीएल में कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह को आसानी से खेला। मैं उनके और यशस्वी जायसवाल के लिए काफी दुखी हूं। ये काफी गलत है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।