Asia Cup 2025: यशस्वी जायसवाल हुए बाहर तो घिरने लगे गौतम गंभीर, हेड कोच के पुराने वीडियो ने मचा दिया बवाल
एशिया कप-2025 के लिए जब टीम का एलान हुआ तो उसमें यशस्वी जायसवाल का नाम नहीं था। यशस्वी लगातार अच्छा कर रहे हैं और हर फॉर्मेट में रन बनाकर दिखा रहे हैं। ऐसे में उनका टीम में न होना हैरानी भरा है। टीम के एलान के बाद यशस्वी को लेकर गौतम गंभीर घिर गए और इसका कारण उनका एक पुराना वीडियो है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अगले महीने से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप-2025 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है और यशस्वी लंबे समय से इस प्रारूप में नहीं उतरे हैं। टीम सेलेक्शन के बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लकर वह घिर गए हैं।
इस वीडियो में गंभीर भारतीय टीम में यशस्वी को चुनने की वकालत करते नजर आ रहे हैं। गंभीर को अब इसलिए घेरा जा रहा है क्योंकि जब वह कोच नहीं थे तब यशस्वी को टी20 में खिलाने की वकालत कर रहे थे और अब जब वह कोच हैं तो उन्होंने इस बल्लेबाज को नजरअंदाज कर दिया।
गंभीर ने क्या कहा?
गंभीर का ये वीडियो साल 2023 का है जिसमें वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए यशस्वी की पैरवी कर रहे हैं। इस वीडियो में गंभीर कह रहे हैं, "मुझे लगता है कि यशस्वी जायसवाल को टी20 टीम का हिस्सा होना चाहिए, सिर्फ एक टूर्नामेंट के लिए नहीं बल्कि अगले वर्ल्ड कप के लिए। यशस्वी ने सिर्फ आईपीएल में ही अच्छा खेल नहीं दिखाया है। उन्होंने दोहरा शतक भी जमाया है। घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक जमाया।"
गंभीर ने कहा, "उन्होंने लिस्ट-ए में विजय हजारे टूर्नामेंट में दोहरा शतक भी ठोका है। उन्होंने जो आईपीएल में किया है वो सोने पर सुहागा है। इसलिए उन्हें तीनों फॉर्मेट की टीम का हिस्सा होना चाहिए।"
गिल को मिली तरजीह
एशिया कप में यशस्वी की जगह शुभमन गिल को तरजीह दी गई है। वह टीम के उप-कप्तान भी बनाए गए हैं। गिल लंबे समय से टी20 टीम से बाहर थे, लेकिन आईपीएल में उन्होंने दमदार खेल दिखाया और हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भी उनका बल्ला जमकर चला। इंग्लैंड दौरे पर वह टीम के कप्तान भी थे। ऐसे में यशस्वी को नजरअंदाज कर गिल को जगह दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।