Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से लेकर जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड तक, चीफ सेलेक्टर ने दिया जवाब, जानिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की 4 बड़ी बातें

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 05:55 PM (IST)

    बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एशिया कप-2025 के लिए टीम इंडिया का एलान किया। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। अजीत अगरकर से यशस्वी जायसवाल को न चुने जाने से लेकर पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को होने वाले मैच पर सवाल किए गए।

    Hero Image
    चीफ सेलेक्टर और सूर्यकुमार यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अगले महीने से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। इस एलान के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कई सावलों के जवाब दिए हैं जिनमें खिलाड़ियों को बाहर करने और चुने जाने को लेकर सवाल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एशिया कप-2025 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर भी सवाल किया गया। हम आपको इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की चार बड़ी बातें बताने जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup Sqaud: ऋषभ पंत रह गए पीछे, श्रेयस अय्यर भी हुए उदास, जानिए टीम सेलेक्शन की 5 बड़ी बातें

    प्रेस कॉन्फ्रेंस की चार बड़ी बातें

    पाकिस्तान से मैच पर सवाल

    चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को होने वाले मैच पर सवाल किया गया। अगकर इस पर जवाब देने ही वाले थे कि बीसीसीआई के एक शख्स ने उन्हें रोक दिया और इस सवाल पर जवाब देने नहीं दिया। पहलगम हमले के बाद इस मैच का कड़ा विरोध हो रहा है।

    जाहिर की बेबसी

    इस टीम में कई नामों को जगह नहीं मिली जिनमें यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर का न होना सबसे बड़ा विषय रहा। इन दोनों के अलावा भी कुछ और खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली और इसी कारण सवाल भी किए गए। अगरकर ने कहा कि ये दुर्भाग्यूपूर्ण है कि यशस्वी और अय्यर की टीम में जगह नहीं मिली लेकिन हम 15 खिलाड़ी ही चुन सकते थे।

    बुमराह के वर्कलोड पर बयान

    जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। इंग्लैंड दौरे पर इसी कारण वह तीन मैच ही खेले थे। अगरकर से जब बुमराह के वर्कलोड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई लिखित में प्लान है। इंग्लैंड सीरीज के बाद अच्छा ब्रेक मिल गया है। फिजियो और टीम मैनेजमेंट टच में हैं। हम चाहते हैं कि वह बड़े मैचों के लिए उपलब्ध रहें।"

    दुबई जाकर लेंगे फैसला

    टीम का एलान तो हो गया है लेकिन अब प्लेइंग-11 को लेकर माथापच्ची होनी है। इसे लेकर अगरकर ने कहा कि दुबई जाकर फैसला किया जाएगा कि सही प्लेइंग-11 क्या हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup squad: यशस्वी जायसवाल को क्यों नहीं मिली टी20 टीम में जगह? अजीत अगरकर ने बताई बड़ी वजह