Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup squad: यशस्वी जायसवाल को क्यों नहीं मिली टी20 टीम में जगह? अजीत अगरकर ने बताई बड़ी वजह

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 04:04 PM (IST)

    बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने अगले महीने शुरू होने वाले एशिया कप-2025 के लिए टीम का एलान कर दिया है। टीम में कुछ खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है और उनमें से ही एक नाम हैं यशस्वी जायसवाल। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को टीम में जगह क्यों नहीं मिली है इसका कारण अजीत अगरकर ने बताया है।

    Hero Image
    यशस्वी जायसवाल को एशिया कप के लिए नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी हुई है और उन्हें उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं यशस्वी जायसवाल को निराशा हाथ लगी है। उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल या यशस्वी में से किसी एक को ही टीम इंडिया में चुना जाना था और अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने कोच गौतम गंभीर और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर गिल को जायसवाल के ऊपर तरजीह दी।

    यह भी पढ़ें- शुभमन गिल की पैरवी में हरभजन सिंह ने जो कहा वो उड़ा देगा गंभीर और अगरकर की नींद, टी20 टीम के लिए बताया बहुत जरूरी

    अगरकर ने बताया कारण

    सेलेक्शन मीटिंग के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रैंस में जब अगरकर से जायसवाल को न चुनने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह चुने नहीं गए और इसका कारण अभिषेक शर्मा की शानदार फॉर्म और उनका ऑलराउंडर होना है।

    अगरकर ने कहा, "जहां तक यशस्वी जायसवाल की बात है तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है। अभिषेक शर्मा ने पिछले कुछ महीनों में जो किया है वो शानदार है और वह लगातार टीम के साथ हैं। इसके अलावा वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं जो हमें एक अतिरिक्त विकल्प मुहैया कराता है। जरूरत पड़ने पर कप्तान उनका उपयोग कर सकते हैं।"

    कोई न कोई छूटेगा

    अगरकर ने कहा कि खिलाड़ियों के चयन में कोई न कोई छूटेगा ही और ये दुर्भाग्यपूर्ण होता है। उन्होंने कहा, "कोई न कोई हमेशा छूटेगा। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि यशस्वी को मौका नहीं मिला। उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना होगा। जहां तक श्रेयस की बात है तो हम उसे रिप्लेस कर सकते हैं। उनकी कोई गलती नहीं है। न ही हमारी है। इस समय हमें सिर्फ 15 खिलाड़ी ही चुनने हैं। उन्हें अपने मौके का इंतजार करना होगा।"

    यह भी पढ़ें- Asia Cup-2025 में नहीं होगा IND vs PAK का मैच, इस दिग्गज ने दी गांरटी