Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup-2025 में नहीं होगा IND vs PAK का मैच, इस दिग्गज ने दी गांरटी

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:36 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो चर्चा होती है। एशिया कप-2025 में दोनों टीमें भिड़ेंगी और इस बार भी इस मैच को लेकर चर्चा है लेकिन मामला अलग है। अबकी बार इस मैच का विरोध किया जा रहा है और इसका कारण पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है।

    Hero Image
    एशिया कप 2025 में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की मेजबानी में अगले महीने की नौ तारीख से एशिया कप-2025 का आगाज होने जा रहा है। इस एशिया कप में 14 सितंबर की तारीख काफी अहम है क्योंकि इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। इस मैच का जमकर विरोध भी हो रहा है और अब भारत के पूर्व बल्लेबाज ने गारंटी दी है कि ये मैच नहीं खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों काफी खटास आ गई है। भारत ने हर मोर्चे पर पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की गतिविधि का विरोध किया है। भारत ने इस हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर भी किया था और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। इसके जवाब में पाकिस्तानी सेना ने भी हमला किया था लेकिन मुंह की खाई थी। इसी के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का विरोध हो रहा है।

    पिछले महीने इंग्लैंड में खेली गई वर्ल्ड चैंपियंशिप ऑफ लीजेंड (डब्ल्यूसीएल) में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना था, लेकिन इंडिया चैंपियंस की टीम ने खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद एशिया कप-2025 में में प्रस्तावित मैच का भी विरोध हो रहा है और कई लोगों का मानना है कि ये मैच नहीं होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Team India Asia Cup Sqaud: इन 15 खिलाड़ियों के साथ एशिया कप जीतने उतरेगा भारत, जानिए कैसी होगी टीम इंडिया

    नहीं होगा मैच

    भारत के पूर्व बल्लेबाज केदार जाधव का मानना है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में पाकिस्तान को किसी भी जगह हराने का दम है, लेकिन फिर भी भारत ये मैच खेलने से बचना चाहिए। उन्होंने गारंटी तक ले डाली है कि ये मैच नहीं होगा।

    जाधव ने क्रिकेट 365 से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए। जहां तक भारत की बात है तो वह पाकिस्तान के खिलाफ कहीं भी जीत सकता है, लेकिन मैं गारंटी दे सकता हूं कि ये मैच नहीं होना चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर काफी सफल रहा। हमने तुरंत जवाब दिया। नए, आगे बढ़ते हुए भारत ने बताया है कि वह अपने दुश्मन को उसके घर में घुसकर बर्बाद करने का दम रखता है।"

    हरभजन ने भी किया विरोध

    डब्ल्यूसीएल में इंडिया चैंपियंस का हिस्सा रहे हरभजन सिंह ने भी इस मैच का विरोध किया है। डब्ल्यूसीएल में उन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसमें हरभजन के अलावा सुरेश रैना, इरफान पठान, युसूफ पठान, युवराज सिंह जैसे नाम शामिल थे।

    हरभजन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, "उन्हें ये समझना जरूरी है कि क्या चीज अहम है और क्या नहीं। ये काफी सरल है। मेरे लिए जो जवान सीमा पर खड़े हैं, जिनका परिवार लंबे समय तक उन्हें देख नहीं पाता, जो कई बार अपना जीवन कुर्बान कर देते हैं और घर लौटकर नहीं आते- उनका बलिदान हम सभी के लिए भारत और पाकिस्तान मैच की तुलना में काफी बड़ा है। भारत और पाकिस्तान मैच तो काफी छोटा है। हम एक मैच खेलना छोड़ सकते हैं। ये काफी छोटा मुद्दा है।"

    इस मैच के विरोध में कई आवाजें उठी हैं और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत ये मैच खेलता है या नहीं।

    यह भी पढ़ें- Asia cup 2025 में नहीं दिखेगा मोहम्मद सिराज का तूफान, शुभमन गिल का भी कटेगा पत्ता!