Asia cup 2025 में नहीं दिखेगा मोहम्मद सिराज का तूफान, शुभमन गिल का भी कटेगा पत्ता!
हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए दमदार खेल दिखाने वाले टेस्ट कप्तान शुभमन गिल औऱ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का एशिया कप-2025 में खेलना मुश्किल दिख रहा है। सेलेक्शन कमेटी कल यानी 19 अगस्त को टीम का एलान करेगी और बहुत संभावना है कि गिल और सिराज का नाम उसमें न हो।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहे एशिया कप के लिए मंगलवार को टीम का एलान होना है। इस सेलेक्शन का सभी को इंतजार है क्योंकि अभी तक कई बड़े खिलाड़ी टी20 से आराम कर रहे थे और इसलिए ये देखना है कि उनकी गैरमौजूदगी में दमदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को बाहर किया जाएगा या बनाए रखा जाएगा। वहीं ये भी देखना होगा कि इंग्लैंड दौरे पर कमाल करने वाले खिलाड़ियों को आराम मिलता है या नहीं।
एशिया कप-2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में होना है। पिछले साल रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के कई मेन खिलाड़ी टी20 टीम का हिस्सा नहीं रहे। उन्हें टेस्ट सीरीजों को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया और उनकी जगह युवाओं को मौका मिल जिनमें अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा जैसे नाम शामिल हैं। इन सभी ने अच्छा किया है और इसलिए इन्हें बाहर करना अब सेलेक्शन कमेटी के लिए मुश्किल होता जा रहा है।
यह भी पढ़ें- क्या गौतम गंभीर की जगह आर अश्विन बनेंगे टीम इंडिया के अगले कोच? बुलंद हुई आवाज
सिराज और गिल पर मुश्किल
यही कारण है कि इंग्लैंड दौरे पर कमाल करने वाले टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल और अपनी गेंदबाजी से भारत की वापसी की इबारत लिखने वाले मोहम्मद सिराज को एशिया कप के लिए न चुना जाए। गिल टेस्ट में बेशक नंबर-4 पर खेलते हैं लेकिन छोटे फॉर्मेट में ओपनिंग करते हैं। टी20 में ओपनिंग के लिए भारत के पास अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी है। इस जोड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में कमाल की तूफानी बल्लेबाजी की है।
जहां तक बैकअप ओपनर की बात है तो यशस्वी जायसवास इस रेस में हैं। वैसे भी गिल अगर टीम में आते हैं तो उन्हें बैकअप के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता और सेलेक्टर्स अभिषेक-संजू की जोड़ी से भी छेड़छाड़ नहीं चाहते। ऐसे में गिल का चयन एशिया कप के लिए मुश्किल दिख रहा है।
सिराज को भी मुश्किल
वहीं इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलक ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी टीम में जगह बना पाना मुश्किल दिख रहा है। जसप्रीत बुमराह ने सेलेक्शन कमेटी को बता दिया है कि वह खेलने को तैयार हैं और उनका फिटनेस का कोई मुद्दा नहीं है। उनके बाद अर्शदीप सिंह का खेलना टी20 में तय है। तीसरे पेसर के दौर पर प्रसिद्ध कृष्णा या हर्षित राणा में से किसी एक को चुना जा सकता है। हार्दिक पांड्या एक और तेज गेंदबाजी विकल्प हैं जिनका खेलना तय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।