Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या गौतम गंभीर की जगह आर अश्विन बनेंगे टीम इंडिया के अगले कोच? बुलंद हुई आवाज

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 05:06 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर को लेकर उनके साथी ने कहा है कि वह टीम इंडिया के अगले कोच बनने की क्षमता रखते हैं। अश्विन ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि वह आईपीएल और तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई देते हैं।

    Hero Image
    आर अश्विन को कोच बनाने की उठी आवाज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रविचंद्रन अश्विन भारत के बेहतरीन ऑफ स्पिनरों में गिने जाते हैं। वह टेस्ट में देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। अश्विन काफी चतुर और रणनीतिक तौर पर माहिर खिलाड़ी माने जाते थे इसी को देखते हुए भारत के दिग्गज बल्लेबाज ने टीम इंडिया के कोच के तौर पर उनका नाम लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से तो अलविदा कह चुके हैं, लेकिन आईपीएल खेलते हैं। इसके अलावा वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी खेलते दिखाई देते हैं। अश्विन के नाम टेस्ट में कुल 537 विकेट दर्ज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं जिन्होंने 619 विकेट लिए हैं।

    यह भी पढ़ें- Dewald brevis पर CSK का जवाब देख आर. अश्विन को देनी पड़ी सफाई, कहा- अधूरी बात सुन मेरे बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया

    पुजारा ने दिया जवाब

    टीम इंडिया के कोच के तौर पर अश्विन का नाम उनके साथ लंबे समय तक खेलने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने लिया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के सवाल-जवाब राउंड में जब पुजारा से पूछा गया कि कौन टीम इंडिया का कोच बन सकता है तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "रविचंद्रन अश्विन"।

    इस बात में कोई शक नहीं है कि अश्विन खेल की बारिकियों को अच्छे से समझते हैं और टैक्टिकली भी काफी माहिर हैं। अब सवाल ये है कि क्या कभी अश्विन टीम इंडिया के हेड कोच बनने में दिलचस्पी लेंगें? टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक का है। इसमें अभी काफी समय है।

    यूट्यूब चैनल चलाते हैं अश्विन

    अश्विन जब क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं तो वह अपने यूट्यूब चैनल पर काम करते हैं और कई खिलाड़ियों के इंटरव्यू लेने के साथ-साथ मैचों को लेकर भी अपने विचार करते हैं। अश्विन की दिलचस्पी हाल फिलहास इसी में दिख रही है। वह अपने यूट्यूब चैनल पर जमकर मेहनत कर रहे हैं और पॉडकास्टर बनने की राह पर अग्रसर दिख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने संजू सैमसन का इंटरव्यू किया था।

    यह भी पढ़ें- R Ashwin ने किया CSK का पर्दाफाश, Dewald Brevis को खरीदने के पीछे का बताया राज