Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    R Ashwin ने किया CSK का पर्दाफाश, Dewald Brevis को खरीदने के पीछे का बताया राज

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 05:48 PM (IST)

    दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। अश्विन ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर डेवल्ड ब्रेविस को साइन करने के लिए उन्हें अंडर टेबल भुगतान किया है। आधिकारिक तौर पर सीएके ने डेवाल्ड ब्रेविस को 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।

    Hero Image
    Dewald Brevis को खरीदने के लिए सीएसके ने अपनाई थी खास चाल। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। अश्विन ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर डेवल्ड ब्रेविस को साइन करने के लिए उन्हें अंडर टेबल भुगतान किया है। चोटिल तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की जगह साइन किए गए इस युवा साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर के बारे में बात करते हुए, उन्होंने बताया कि वह सीएसके में 2.2 करोड़ रुपये में आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया कि बहुत सारी फ्रेंचाइजी ब्रेविस को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन करना चाहती थीं। हालांकि, बाजी सीएसके ने मार ली। सीएसके ने गहन बातचीत के बाद खिलाड़ी को अधिक पैसे देकर टीम में शामिल कर लिया। इसके लिए अश्विन ने तर्क दिया कि अब नीलामी में डेवाल्ड ब्रेविस को उनके आधार मूल्य से ज्यादा पैसे मिलेंगे।

    अश्विन ने किया बड़ा खुलासा

    अश्विन ने कहा, मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं। डेवाल्ड ब्रेविस के लिए सीएसके की तरफ से पिछला आईपीएल सीजन काफी अच्छा रहा था। कुछ टीमें उनको लेकर बात भी कर रही थी। ब्रेविस को टीमों ने उनके प्राइस के चलते अपने साथ नहीं जोड़ा। जब ब्रेविस को रिप्लेसमेंट के तौर पर जुड़ने का मौका मिला तो उन्हें बेस प्राइस पर ही साइन किया जाना था, लेकिन होता यह है कि आप एजेंट से बात करते हैं और खिलाड़ी कहता है कि अगर आप मुझे ज्यादा पैसे देंगे तो मैं आ जाऊंगा।

    ब्रेविस ने मांगी थी ज्यादा रकम

    अश्विन ने आगे कहा, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि खिलाड़ी जानता है कि अगर उसे अगले सीजन में रिलीज किया गया, तो उसे अच्छी रकम मिलेगी। इसलिए उनकी अवधारणा यह थी कि, आप मुझे अभी अच्छी रकम दो, नहीं तो मैं अगले साल ज्यादा पैसे लूंगा। सीएसके उसे भुगतान करने के लिए तैयार था, इसलिए वह आया।

    6 मैच में 180 की स्ट्राइक से बनाए रन

    बता दें कि ब्रेविस को सीएसके ने आईपीएल 2025 सीजन के बीच में 18 अप्रैल को साइन किया था। चेन्नई टूर्नामेंट में अपने बल्लेबाजी क्रम के साथ संघर्ष कर रही थी और उसे नए खिलाड़ियों की सख्त जरूरत थी। टीम ने आयुष म्हात्रे और ब्रेविस को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया और सीजन के आखिरी कुछ मैचों में उन्हें इसका फायदा मिला। ब्रेविस ने आईपीएल 2025 में 6 मैचों में 225 रन बनाकर धमाल मचाया। उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए और 180 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

    यह भी पढ़ें- ZIM vs SA: CSK के स्टार बल्लेबाज ने रचा नया इतिहास, टेस्ट डेब्यू में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड