Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs SA: CSK के स्टार बल्लेबाज ने रचा नया इतिहास, टेस्ट डेब्यू में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 04:15 PM (IST)

    चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े डेवाल्ड ब्रेविस 41 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि अपनी इस तेज पारी से अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली का परिचय दिया। उनकी पारी में तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे। उनका अर्धशतक 38 गेंद पर आया। यह टेस्ट डेब्यू की पहली पारी में सबसे तेज अर्धशतक का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड रहा।

    Hero Image
    डेवाल्ड ब्रेविस ने रचा नया इतिहास। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने दो युवा बल्लेबाजों का डेब्यू करवाया। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने-अपने टेस्ट डेब्यू पर ऐतिहासिक पारी खेली। सीएसके के लिए खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस तो वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत के बाद साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे दौरे पर है। बुलावायो के क्वीन स्पोर्ट्स क्लब में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसी टेस्ट मैच में साउथ के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने डेब्यू टेस्ट पारी में सबसे तेज अर्धशतक जडने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

    ब्रेविस ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

    चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े डेवाल्ड ब्रेविस 41 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, अपनी इस तेज पारी से अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली का परिचय दिया। उनकी पारी में तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे। उनका अर्धशतक 38 गेंद पर आया। यह टेस्ट डेब्यू की पहली पारी में सबसे तेज अर्धशतक का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड रहा।

    टिम साउदी और ब्रेथल कर चुके हैं कमाल

    बता दें कि न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने 29 गेंद अर्धशतक जड़ा है। वहीं, इंग्लैंड के जैक ब्रेथल ने 37 गेंद पर टेस्ट अर्धशतक जड़ चुके हैं। गौर करने बात यह है कि यह दोनों ही अर्धशतक टेस्ट डेब्यू की दूसरी पारी में आए थे। वहीं, ब्रेविस ने टेस्ट डेब्यू की पहली ही पारी में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा।

    साउथ अफ्रीका ने बनाया विशाल स्कोर

    मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी 9 विकेट पर 418 रन बनाकर घोषित कर दी। लुआन-ड्री प्रीटोरियस और कॉर्बिन बॉश ने शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक जिम्बाब्वे ने दो विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए थे।