'अगर श्रेयस अय्यर इतना ही अच्छा है...' रोहित शर्मा के खास दोस्त ने अजीत अगरकर को घेरा, लाइव टीवी पर पूछा गजब सवाल
श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। इसे लेकर सेलेक्शन कमेटी की जमकर आलोचना भी हो रही है। अय्यर आईपीएल में लगातार रन बनाते जा रहे हैं फिर भी टी20 टीम में से उन्हे्ं नजरअंदाजी झेलनी पड़ी है जिस देख रोहित शर्मा का एक खास दोस्त बिफर गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप-2025 के लिए जब से टीम इंडिया का चयन हुआ है तब से श्रेयस अय्यर का ना चुना जाना चर्चा का विषय बन गया है। अय्यर ने आईपीएल में शानदार खेल दिखाया था और अपनी टीम पंजाब किंग्स को फाइनल में ले गए थे। वह लगातार अच्छा कर रहे हैं फिर भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। इसे लेकर रोहित शर्मा के खास दोस्त ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से लाइव टीवी पर सवाल पूछ डाला।
टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच और रोहित के खास दोस्तों में गिने जाने वाले अभिषेक नायर ने अय्यर को न चुने जाने पर हैरानी जताई है। उन्होंने इस संबंध में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से सवाल पूछ डाला।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: यशस्वी जायसवाल हुए बाहर तो घिरने लगे गौतम गंभीर, हेड कोच के पुराने वीडियो ने मचा दिया बवाल
नायर हुए गुस्सा
अभिषेक नायर को अय्यर का टीम में न चुने जाना तो अखरा ही। उन्हें ये बात भी पसंद नहीं आई कि अय्यर रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल नहीं है। नायर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा, "मैं नहीं जानता। मैं एक सवाल पूछना चाहता हूं। अगर श्रेयस अय्यर इतना ही अच्छा है तो रिजर्व में क्यों नहीं है। कई बार सेलेक्सन मीटिंग काफी रोचक होती हैं। इन बैठकों में जो चर्चा होती है वो काफी रोचक होती है।"
जमकर बनाए रन
अय्यर ने आईपीएल-2025 में शानदार बल्लेबाजी की थी। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर थे। ये उनका बेस्ट सीजन साबित हुआ था। पंजाब किंग्स के कप्तान ने 17 मैचों में 604 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 50.33 का रहा है। वहीं स्ट्राइक रेट 175.07 का रहा है। इस सीजन उनके बल्ले से छह अर्धशतक निकले थे।
अय्यर बतौर बल्लेबाज ही नहीं बल्कि लीडर के तौर पर भी मदद कर सकते थे। उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2024 में आईपीएल जीता था और पंजाब की टीम 11 साल बाद फाइनल में पहुंची थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।