Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PV Sindhu ने Sachin Tendulkar को अपनी शादी के लिए किया इनवाइट, ‘मास्‍टर ब्‍लास्‍टर’ ने दिखाया कार्ड का फर्स्ट लुक

    भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू अपनी शादी का कार्ड देने के लिए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के घर गईं थी। पीवी सिंधू के साथ उनके होने वाला पति वेंकट भी साथ नजर आया जिसकी तस्वीरें सचिन ने एक्स पर शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सचिन ने पीवी सिंधू जो कि नई पारी का आगाज करने जा रही है उन्हें बधाई दी।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 08 Dec 2024 07:26 PM (IST)
    Hero Image
    PV Sindhu ने Sachin Tendulkar को अपनी शादी के लिए किया इनवाइट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू (PV Sindhu) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। पीवी सिंधू वेंकट दत्त साई से ब्याह करने वाली हैं। दोनों की शादी 22 दिसंबर को होनी है, जिसको लेकर सिंधू परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने एक्स पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पीवी सिंधू और उनके होने वाला हसबैंड वेंकट नजर आ रहा हैं। इन दोनों ने सचिन को उनके घर पर जाकर स्पेशल तरीके से मास्टर ब्लास्टर को शादी के लिए आमंत्रित किया, जिसके बाद सचिन ने प्यारा-सा पोस्ट शेयर कर दिल की बात लिखीं।

    अपनी शादी का कार्ड देने Sachin Tendulkar के घर पहुंची PV Sindhu

    हाल ही में पीवी सिंधू (PV Sindhu Marriage) अपनी शादी का कार्ड देने के लिए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के घर गईं थी। पीवी सिंधू के साथ उनके होने वाला पति वेंकट भी साथ नजर आया, जिसकी तस्वीरें सचिन ने एक्स पर शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सचिन ने पीवी सिंधू जो कि नई पारी का आगाज करने जा रही है, उन्हें बधाई दी।

    सचिन ने एक्स पर लिखा कि बैडमिंटन में स्कोर हमेशा 'प्यार' से शुरू होता है और वेंकट दत्ता साई के साथ आपकी खूबसूरत जर्नी ये सुनिश्चित करती है कि यह प्यारा हमेशा के लिए रहेगा। हमें अपने खास दिन का हिस्सा बनने के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद। आप दोनों को जीवन भर की शानदार यादें और खुशी मिलें।

    यह भी पढ़ें: PV Sindhu husband: पीवी सिंधू के मंगेतर वेंकट दत्‍ता साई कौन हैं? IPL टीम के साथ कर चुके हैं काम

    22 दिसंबर को वेंकट दत्त के साथ शादी के बंधन में बंधेगी PV Sindhu

    इससे पहले सिंधू के परिवार ने घोषणा की थी कि 22 दिसंबर को शादी के बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा। शादी की तारीख को सोच-समझकर तय किया गया है ताकि सिंधू जनवरी में अपनी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतिबद्धताओं को फिर से शुरू कर सकें, जिसमें आगामी सत्र विशेष रूप से अहम है।

    यह भी पढ़ें: PV Sindhu Net Worth: शादी करने जा रही पीवी सिंधू कितनी संपत्ति की हैं मालकिन? जानें कहां-कहां से होती है कमाई

    सिंधु के पिता पीवी रमना ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन एक महीने पहले ही सबकुछ तय हुआ था। यह एकमात्र संभावित समय था, क्योंकि जनवरी से उनका कार्यक्रम बहुत व्यस्त हो जाएगा। इसलिए दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को विवाह समारोह आयोजित करने का फैसला किया। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी, क्योंकि अगला सत्र महत्वपूर्ण होने वाला है।