Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prithvi Shaw SMAT: फजीहत कम होने का नाम नहीं ले रही…, IPL Auction में अनसोल्ड रहे पृथ्वी फिर डक पर आउट

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 01:46 PM (IST)

    Prithvi Shaw मौजूदा समय में युवा ओपनर पृथ्वी सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में मुंबई टीम की तरफ से खेल रहे हैं। हाल ही में सर्विसेज के खिलाफ खेले गए मैच में वह अपना खाता तक नहीं खोल सके। शॉ तीसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गए। ये टूर्नामेंट में दूसरी बार रहा जब वह डक पर आउट हुए। उनका विकेट पूनम पूनिया ने झटका।

    Hero Image
    SMAT: Prithvi Shaw के नहीं सुधरे हालात! फिर डक पर OUT

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं कि जब आपकी किस्मत सही नहीं चल रही हो, तो आपको लगातार संघर्षों का सामना करना पड़ता है। जैसा कि युवा ओपनर पृथ्वी शॉ के साथ देखने को मिल रहा है।

    19 साल की उम्र में पृथ्वी ने टेस्ट डेब्यू मैच में शतक जड़कर जहां लोगों को इंप्रेस किया था, तो वहीं अभी उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया हैं।

    मौजूदा समय में पृथ्वी सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में मुंबई टीम की तरफ से खेल रहे हैं। हाल ही में सर्विसेज के खिलाफ खेले गए मैच में वह अपना खाता तक नहीं खोल सके।

    शॉ तीसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गए। ये टूर्नामेंट में दूसरी बार रहा जब वह डक पर आउट हुए। उनका विकेट पूनम पूनिया ने झटका। मुंबई की रणजी टीम से फिटनेस की समस्या की वजह से ड्रॉप होने वाले पृथ्वी को लगातार काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में भी उनका बल्ला नहीं चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SMAT: Prithvi Shaw के नहीं सुधरे हालात! फिर डक पर OUT

    सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 99वें मुकाबले में मुंबई का सामना सर्विसेज से हो रहा है। जहां मुंबई के ओपनर पृथ्वी शॉ का बल्ला इस मैच में भी नहीं चला है। इस टूर्नामेंट में पिछले 5 मैचों में वो अर्धशतक नहीं जड़ पाए। महाराष्ट्र के खिलाफ पहले मैच में वह डक पर आउट हुए थे। केरल के खिलाफ मैच में उनके बल्ले से 23 निकले थे, फिर गोवा के खिलाफ 33 रन बनाकर आउट हुए थे और नागालैंड टीम के खिलाफ उन्होंने 40 रन बनाए थे।

    अब सर्विसेज के खिलाफ वह डक पर आउट हो गए। इस दौरान टूर्नामेंट में वह दो बार डक पर आउट हो गए है। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 70 रन की पारी खेली और शिवम दुबे 71 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह मुंबई की टीम ने 192 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: Prithvi Shaw को शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए, DC के सहायक कोच ने युवा क्रिकेटर को जमकर लताड़ा

    Prithvi Shaw रहे IPL 2025 Auction में अनसोल्ड

    पृथ्वी शॉ का क्रिकेट करियर भले अभी कुछ ज्यादा समय नहीं हुआ हो, लेकिन उन्होंने काफी उपलब्धियां और काफी चैलेंज का सामना किया है। साल2018 में आईसीसी ने मेंस क्रिकेट में टॉप-5 प्लेयर के रूप में नवाजा था।

    वहीं, 2019 में उन पर बीसीसीआई ने डोपिंग बैन सलगाया था और उन्हें नवंबर उस साल तक मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

    25 साल के पृथ्वी को हाल ही में आईपीएल 2025 ऑक्शन में भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था, लेकिन फिर भी किसी ने उन्हें नहीं खरीदा।

    यह भी पढ़ें: 'ये दिग्‍गज खिलाड़ी मूर्ख हैं?', Sachin Tendulkar सहित अन्‍य क्रिकेटर्स की सलाह नहीं मानने पर पृथ्‍वी शॉ को जमकर लगी लताड़