Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये दिग्‍गज खिलाड़ी मूर्ख हैं?', Sachin Tendulkar सहित अन्‍य क्रिकेटर्स की सलाह नहीं मानने पर पृथ्‍वी शॉ को जमकर लगी लताड़

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 09:54 AM (IST)

    साल 2018 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को IPL 2025 नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। खराब फॉर्म के अलावा शॉ को उनके व्यवहार और फिटनेस के लिए कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों और एक्सपर्ट्स से काफी सलाह भी मिलती रही लेकिन इसके बावजूद उनकी फॉर्म में कोई सुधार नहीं हुआ। इस बीच पूर्व बीसीसीआई सेलेक्टर ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई।

    Hero Image
    पूर्व सेलेक्टर ने Prithvi Shaw को जमकर सुनाई खरी-खोटी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है। जहां कभी उन्हें भारतीय टीम का दूसरा तेंदुलकर माना जाता था, तो वहीं आज उन्हें कोई भाव तक नहीं दे रहा है। IPL 2025 नीलामी में पृथ्वी को कोई खरीदार नहीं मिला। ऑक्शन के लिए शॉ 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, लेकिन दोनों राउंड के ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने पैडल नहीं उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पीछे की वजह उनकी खराब फॉर्म और खराब फिटनेस है। साल 2024 में पृथ्वी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे, जहां उनके बल्ले से पिछले सीजन 198 रन निकले थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक ही अर्धशतक निकला था। इस वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया। इस बीच हाल ही में पूर्व सेलेक्टर ने पृथ्वी शॉ को जमकर लताड़ लगाई।

    पूर्व सेलेक्टर ने Prithvi Shaw को जमकर सुनाई खरी-खोटी

    दरअसल, साल 2018 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बाद यह पहला मौका होगा जब दाएं हाथ का यह बल्लेबाज किसी आईपीएल सीजन में खेलता हुआ नजर नहीं आएगा। खराब फॉर्म के अलावा शॉ को उनके व्यवहार और फिटनेस के लिए कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों और एक्सपर्ट्स से काफी सलाह भी मिलती रही, लेकिन उनकी फॉर्म में कोई सुधार नहीं हुआ। इस कड़ी में अब एक पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने उनके सुधार पर सवाल उठाए हैं।

    शॉ को करीब से देखने वाले एक पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि पृथ्वी दिल्ली कैपिटल्स में रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स में ही उन्हें राहुल द्रविड़, जो उनके अंडर-19 भारतीय कोच भी थे, रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली से बातचीत करने का मौका मिला था।

    यह भी पढ़ें: अनाड़ी टीम ने मोहम्मद शमी को जमकर पीटा, मुंबई की जीत में श्रेयस-रहाणे चमके; पृथ्वी शॉ का फ्लॉप शो

    उन्होंने कहा कि मुंबई क्रिकेट में यह एक खुला रहस्य है कि तेंदुलकर ने भी उनसे बात की है। क्या ये दिग्गज मूर्ख हैं? क्या आपको उनमें कोई बदलाव दिखता है? अगर दिखता भी है, तो वह स्पष्ट नहीं है।

    ऐसा रहा है Prithvi Shaw का IPL करियर

    अगर बात करें पृथ्वी शॉ के आईपीएल करियर की तो बता दें कि उन्होंने 79 मैच खेलते हुए 1892 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ल से 14 अर्धशतक निकले हैं। आईपीएल 2024 में पृथ्वी शॉ ने 8 मैच खेलते हुए 198 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: Prithvi Shaw को शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए, DC के सहायक कोच ने युवा क्रिकेटर को जमकर लताड़ा