Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनाड़ी टीम ने मोहम्मद शमी को जमकर पीटा, मुंबई की जीत में श्रेयस-रहाणे चमके; पृथ्वी शॉ का फ्लॉप शो

    सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 27 नवंबर को खेले गए एक मैच में मिजोरम की टीम के बल्लेबाजों ने मोहम्मद शमी की जमकर पिटाई की। हालांकि मैच पर बंगाल ने कब्जा जमाया। वहीं मुंबई के लिए खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने भी फिफ्टी जमाई लेकिन पृथ्वी शॉ एक बार फिर फेल रहे। वे खाता भी नहीं खोल सके।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 27 Nov 2024 11:18 PM (IST)
    Hero Image
    शमी का खराब प्रदर्शन, अय्यर ने जड़ी फिफ्टी। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम में वापसी के लिए जोर लगा रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अनाड़ी टीम के बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई कर दी है। 27 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप ए के एक मैच में मिजोरम के खिलाफ शमी ने चार ओवर में 46 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। वहीं, ग्रुप ई में महाराष्ट्र के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतकीय पारी खेली। पृथ्वी शॉ अपना खाता तक नहीं खोल पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल और मिजोरम के मैच की बात करें तो बुधवार को यह मुकाबला सौराष्ट् में खेला गया। मिजोरम ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 157 रन बनाए। मोहित जांगड़ा ने 80 रन तो अग्नि चोपड़ा ने 13 रन बनाए। बंगाल के तेज गेंदबाज शमी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 46 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला।

    यूपी ने मणिपुर को दी शिकस्त

    158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम को जीत दर्ज करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। ओपनर अभिषेक पोरेल ने 45 गेंद में 81 रन की उम्दा पारी खेली। करन लाल ने उनका अच्छा साथ निभाया। उन्होंने 67 रन का योगदान दिया। बंगाल ने 16वें ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की।

    अन्य मैचों का हाल

    ग्रुप सी के एक मुकाबले में यूपी की टीम ने मणिपुर को 7 विकेट से मात दी। वहीं, बिहार ने मेघायल को 8 रन से हराया, जबकि झारखंड ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 42 रन से जीत दर्ज की। पंजाब के खिलाफ मध्य प्रदेश ने 9 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

    मुंबई की जीत में चमके श्रेयस-रहाणे

    सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही मुंबई ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 39 गेंद में 71 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं, अजिंक्य रहाणे ने उनका बखूबी साथ निभाया और 34 गेंद में 52 रन बनाए। आईपीएल में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ खाता भी नहीं खोल सके। इस मैच में महाराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 171 रन बनाए थे। मुंबई ने इसके जवाब में 17.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया।

    यह भी पढे़ं- हार्दिक पांड्या ने CSK के गेंदबाज की कर दी धुनाई, लगातार जड़े 4 छक्के; जड़ा तूफानी अर्धशतक

    यह भी पढे़ं- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गरजा हार्दिक पांड्या का बल्ला, गुजरात के खिलाफ 35 गेंद पर ठोक दिए नाबाद 74 रन