Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: Prithvi Shaw को शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए, DC के सहायक कोच ने युवा क्रिकेटर को जमकर लताड़ा

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 05:20 PM (IST)

    भारतीय टीम के उभरते हुए स्‍टार माने जाने वाले पृथ्‍वी शॉ इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं। विस्‍फोटक ओपनर को जेद्दा में संपन्‍न दो दिवसीय आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सहायक कोच मोहम्‍मद कैफ ने पृथ्‍वी शॉ पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्‍होंने कहा कि शॉ को शर्मिंदगी महसूस होनी चाहिए क्‍योंकि किसी ने उन्‍हें नहीं खरीदा।

    Hero Image
    मोहम्‍मद कैफ ने पृथ्‍वी शॉ पर जमकर भड़ास‍ निकाली

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के पूर्व सहायक कोच मोहम्‍मद कैफ ने पृथ्‍वी शॉ पर जमकर भड़ास निकाली है। शॉ को जेद्दा में संपन्‍न आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला जबकि उनकी बेस प्राइस 75 लाख रुपये थी। भारतीय क्रिकेट का एक समय भविष्‍य माने जाने वाले पृथ्‍वी शॉ पिछले कुछ समय से बुरे दौर से गुजर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैफ ने जिओ सिनेमा से बातचीत में कहा कि पृथ्‍वी शॉ को अपने आप से शर्मिंदा होना चाहिए कि मेगा नीलामी में उन्‍हें कोई खरीदार नहीं मिला। कैफ ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स में अपने कोचिंग के दिनों को याद करते हुए शॉ के साथ का अनुभव साझा किया। उन्‍होंने कहा कि पृथ्‍वी शॉ ऐसा खिलाड़ी था, जो प्‍लेइंग 11 में मौका नहीं मिलने पर कोई शिकायत नहीं करता था।

    उन्‍होंने साथ ही कहा कि पृथ्‍वी शॉ को दिल्‍ली कैपिटल्‍स में लगातार प्‍लेइंग 11 में मौके मिले, लेकिन वह टीम में जगह स्‍थायी नहीं कर सके।

    यह भी पढ़ें: DC से अलग होते ही Prithvi Shaw से रूठी किस्मत, IPL 2025 Auction में नहीं मिला कोई खरीदार

    मोहम्‍मद कैफ का बयान

    दिल्‍ली ने पृथ्‍वी शॉ का काफी साथ दिया। डीसी को उम्‍मीद थी कि वो पावरप्‍ले का खिलाड़ी है और एक ओवर में लगातार छह चौके जड़ सकता है। उसने ऐसा करके भी दिखाया है। शॉ ने शिवम मावी के ओवर में लगातार छह चौके जड़े थे। उसमें क्षमता थी और डीसी ने उनका काफी समय तक साथ दिया। हम हमेशा सोचते थे कि अगर शॉ का बल्‍ला चला तो हम जीत जाएंगे। हमने उन्‍हें काफी मौके दिए।

    रात में कई दफा बैठक हुई, जहां हम बात करते थे कि पृथ्‍वी खेलेंगे या नहीं क्‍योंकि उनके प्रदर्शन में गिरावट है। तो हम रात में फैसला लेते थे कि पृथ्‍वी को प्‍लेइंग 11 में नहीं रखेंगे, लेकिन मैच के समय हम फैसला बदल लेते थे क्‍योंकि अगर उसने बड़ी पारी खेली तो हम जीत जाएंगे।

    पृथ्‍वी शॉ को क्‍या करना चाहिए

    कैफ ने कहा कि पृथ्‍वी शॉ को घरेलू क्रिकेट में मेहनत करनी चाहिए। उन्‍हें अपनी फिटनेस पर ध्‍यान देना चाहिए और केवल रन बनाने पर केंद्रित होना चाहिए। कैफ ने सरफराज खान का उदाहरण देते हुए कहा कि लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर उन्‍होंने भारतीय टीम में जगह पाई।

    कैफ ने कहा, ''पृथ्‍वी को काफी मौके मिले और टीमें आखिरकार उनसे ऊपर आ चुकी हैं। यह शर्मिंदा होने की बात है क्‍योंकि 75 लाख में उनके लिए किसी ने बोली नहीं लगाई। हो सकता है कि वो वापस बेसिक्‍स पर जाएं। सरफराज खान ने लगातार रन बनाकर राष्‍ट्रीय टीम में जगह पाई।

    विवादों से रहा नाता

    पृथ्‍वी शॉ का करियर विवादों से भरा रहा। मुंबई के साथ 2024 में रणजी ट्रॉफी जीतने के बाद खिलाड़ी को अनुशासनात्‍मक मामलों के कारण टीम से बाहर कर दिया गया। टीम से बाहर होने के बाद पृथ्‍वी शॉ का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह दोस्‍तों के साथ नाचते हुए दिखे।

    यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ के बुरी हालत देख ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को आई दया, खत लिखकर बढ़ाया मदद का हाथ