Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पृथ्वी शॉ के बुरी हालत देख ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को आई दया, खत लिखकर बढ़ाया मदद का हाथ

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 05:39 PM (IST)

    पृथ्वी शॉ को एक समय टीम इंडिया का स्टार मना जा रहा था। शॉ ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत भी धमाकेदार की थी और पहले ही टेस्ट मैच में शतक जमाया था। लेकिन धीरे-धीरे चोटें और खराब फॉर्म के कारण शॉ टीम इंडिया से बाहर हो गए। हालत ये हुए की हाल ही में उन्हें मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिली।

    Hero Image
    पृथ्वी शॉ को मुंबई टीम से भी किया गया बाहर

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद शॉ को भारत का अगला सुपर स्टार बताया जाने लगा था। शॉ ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी किया और पहले ही टेस्ट मैच में शतक ठोक दिया। लेकिन फिर शॉ धीरे-धीरे फॉर्म से बाहर होते चले। टीम इंडिया से भी वह बाहर हो गए और अब मुंबई टीम से भी उन्हें बाहर कर दिया गया है। शॉ की ये हालत देख पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रैग चैपल को उन पर दया आ गई है। चैपल ने कहा है कि वह जरूरत पड़ने पर शॉ की मदद करने को तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैपल वो शख्स हैं जिन्हें भारतीय क्रिकेट में विलेन समझा जाता है। वह टीम इंडिया के कोच रह चुके हैं और उनके आने के बाद से भारत ने क्रिकेट की दुनिया में सबसे बुरा दौर देखा था। चैपल 2005 से 2007 तक टीम इंडिया के कोच रहे। इस दौरान सौरव गांगुली को अपनी कप्तानी छोड़नी पड़ी। चैपल पर टीम में फूट डालने के आरोप लगे। टीम इंडिया को इसी दौरान वेस्टइंडीज में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप-2007 में पहले ही राउंड से बाहर होना पड़ा था।

    यह भी पढ़ें- High Body Fat Content के कारण टीम से बाहर हुए Prithvi Shaw, जानें क्या है यह कंडीशन और कैसे है हानिकारक

    अतीत मायने नहीं रखता

    चैपल ने शॉ को एक लेटर लिखा है और कहा है कि जो हो गया उसे भूल जाओ। अभी उठो और तैयारी करो। टीम इंडिया के दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक चैपल ने शॉ को लेटर में लिखा है, "अतीत मायने नहीं रखता पृथ्वी। मायने ये रखता है कि तुम यहां से क्या करते हो। तुम अभी भी अपने प्राइम में हो। तुम्हारे पास अपना नाम बनाने के लिए अभी काफी साल हैं। इस समय को उपयोग इस बात को सोचने में करो कि तुम किस तरह के क्रिकेटर बनाना चाहते थे और किस तरह के इंसान बनना चाहते थे। उन लोगों के साथ रहो जो तुम्हें प्रेरित करें।"

    मदद करने को तैयार

    चैपल ने लिखा है कि कई लोग उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं जिनमें से एक वो खुद हैं और अगर जरूरत पड़ी तो वह शॉ की मदद करने को भी तैयार हैं। चैपल ने लिखा, "अपने शरीर का ध्यान रखो। आराम करो और जो फोकस, ताकत तुम्हें चाहिए वो बनाओ। अगर तुम तैयार हो तो टीम इंडिया के दरवाजे अभी भी खुले हैं, लेकिन इसके लिए प्रतिबद्धता और बदलाव चाहिए। मैं और कई लोग तुम में विश्वास करते हैं। अगर मैं तुम्हारी मदद कर सकूं या तुम्हारे पास कोई सवाल हो तो बिना झिझक मुझसे संपर्क करना।"

    यह भी पढ़ें- Ranji Trophy : मुंबई टीम से ड्रॉप होने के बाद छलका Prithvi Shaw का दर्द, 3 शब्दों में बताया अपने मन का हाल