Pratika Rawal: अंपायर पिता की बेटी का बल्ले से हल्ला, पहला ODI शतक ठोककर बनी टीम इंडिया की ‘लकी गर्ल’
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर प्रतिका रावल ने राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 435 रन बनाए। यह भारत का वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। प्रतिका और स्मृति ने भारत को ये स्कोर बनाने में अहम योगदान किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Who is Pratika Rawal: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में स्मृति मंधाना के साथ मिलकर रिकॉर्डतोड़ शतक जड़े।
प्रतिका ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। उनके और स्मृति मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी बनी। प्रतिका ने पहला वनडे शतक जड़ने के बाद एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह वनडे क्रिकेट में पहले 6 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बैटर बन गईं।
Pratika Rawal ने जड़ा अपना पहला ODI शतक
दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India W Vs Ireland W) ने 15 जनवरी 2025 को खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में इतिहास रच दिया। राजकोट में भारतीय टीम ने आयरलैंड को जीत के लिए 436 रनों का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। भारत के लिए प्रतिका रावल ने अहम भूमिका निभाई।
तीसरे वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने मैदान पर बल्ले से चौके-छक्के लगाए और बेहतरीन पारियां खेली। इस मैच में उनके बल्ले से 154 रन निकले। उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया। इसी वजह से भारतीय महिला टीम ने वनडे में पहली बार 400 का आंकड़ा पार कर दिया। स्मृति मंधाना का जहां ये 10वां वनडे शतक रहा, वहीं प्रतिका ने पहला शतक वनडे ठोककर हर किसी को इंप्रेस किया।
यह भी पढ़ें: IND W vs IRE W: भारत ने वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाकर रिकॉर्ड्स बुक को दहलाया, मंधाना-रावल ने मचाया धमाल
उन्होंने 129 गेंदों में 154 रन बनाए और उनकी पारी में 20 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उन्होंने अपनी पहली वनडे सेंचुरी में चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी दर्ज किया। बता दें कि 24 साल की प्रतिका ने दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉलेज से मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की है और 12वीं क्लास में सीबीएसई बोर्ड में उन्होंने 92.5 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
उन्होंने बास्केटबॉल भी खेला है और जनवरी 2019 में 64वें स्कूल नेशनल गेम्स में उन्होंने इस खेल में गोल्ड भी जीता था। वहीं, प्रतिका के पिता प्रदीव रावल, दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के बीसीसीआई प्रमाणित लेवल-II अंपायर हैं।
Cool ✅
Calm ✅
Composed ✅
..And now a Centurion 💯
Well played Pratika Rawal 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#TeamIndia | #INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zWzadJjdGI
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
यह भी पढ़ें: IND W vs IRE W: Smriti Mandhana ने सबसे तेज वनडे शतक जड़ा, हरमनप्रीत कौर का ऑल-टाइम रिकॉर्ड किया चकनाचूर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।