Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smriti Mandhana ने सबसे तेज वनडे शतक जड़ा, हरमनप्रीत कौर का ऑल-टाइम रिकॉर्ड किया चकनाचूर

    Smriti Mandhana Breaks Harmanpreet Kaur Record भारतीय महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में इतिहास रच दिया। राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में 70 गेंदों में स्मृति मंधाना ने शतक जड़ा। इस शतक के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। स्मृति मंधाना वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गईं।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 15 Jan 2025 01:45 PM (IST)
    Hero Image
    Smriti Mandhana ने सबसे तेज वनडे शतक जड़ा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया है। स्मृति मंधाना महिला वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गईं।

    70 गेंदों में आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में स्मृति ने अपना 10वां वनडे शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने हरमनप्रीत कौर का ऑल-टाइम रिकॉर्ड तोड़ डाला, जिन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में शतक बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smriti Mandhana ने 70 गेंदों पर शतक जड़कर रचा इतिहास

    दरअसल, भारतीय टीम के ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने प्रतिका रावल के साथ मिलकर शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए दोनों के बाच 233 रन की रिकॉर्ड साझेदारी बनी। मंधाना ने मैदान पर बल्ले से चौके-छक्कों की बरसात की। उन्होंने 70 गेंदों पर तूफानी शतक लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया।

    उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में अपनी अर्धशतक पूरी की और फिर अगले पचास रन 31 गेंदों में ही बना डाले। उनके साथी रावल भी शानदार प्रदर्शन कर रही थीं और पूरी पारी के दौरान स्मृति मंधाना पर कोई दबाव नहीं था। इसके अलावा आयरलैंड के गेंदबाज भी भारतीय ओपनर्स के आक्रमण के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे थे और स्मृति ने अपना 10वीं वनडे शतक 24वें ओवर में पूरा किया। मंधाना वनडे में 10 शतक लगाने वालीं एशिया महिला बैटर बन गईं हैं।

    महिला वनडे में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जड़ने वाली महिला क्रिकेटर  (Women's Fastest 100 in Women's ODI for India)

    • स्मृति मंधाना- 70 गेंद, भारत बनाम आयरलैंड (2025)
    • हरमनप्रीत कौर- 87 गेंद, भारत बनाम साउथ अफ्रीका (2024)
    • हरमनप्रीत कौर- 90 गेंद, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (2017)
    • जेमिमा रोड्रिगेज- 90 गेंद, भारत बनाम आयरलैंड (2025)

    मेंस क्रिकेट में विराट कोहली के नाम सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हैं, जबकि वनडे में महिला क्रिकेट में स्मृति मंधाना ने यह उपलब्धि हासिल की। कोहली के नाम 52 गेंदों पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड हैं, जबकि मंधाना ने 70 गेंदों पर यह रिकॉर्ड बनाया। कोहली और स्मृति दोनों 18 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं।

    महिला वनडे में सर्वाधिक शतक (Most Hundred in Women's ODI)

    15 शतक - मेग लैनिंग

    13 शतक - सूजी बेट्स

    10 शतक - टैमी ब्यूमोंट

    10 शतक - स्मृति मंधाना

    9 शतक- चमारी अथापथु

    9 शतक- चार्लोट एडवर्ड्स

    9 शतक- नैट साइवर-ब्रंट

    स्मृति मंधाना ने आज रिकॉर्ड की लगाई झड़ी

    • भारतीय महिलाओं द्वारा सबसे तेज वनडे शतक
    • भारतीय महिलाओं द्वारा एक वनडे पारी में संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के
    • महिला वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के
    • 10 वनडे शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला
    • महिलाओं में भारत के लिए एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट