Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने वनडे में अपना सबसे बड़ा स्‍कोर बनाकर रिकॉर्ड्स बुक को दहलाया, मंधाना-रावल ने मचाया धमाल

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 03:16 PM (IST)

    IND W highest odi score भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ वनडे प्रारूप में इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने वनडे में अपना सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया। भारत की तरफ से कप्‍तान स्‍मृति मंधाना (135) और युवा प्रतीका रावल (150) ने उम्‍दा शतक जमाए। इसके अलावा ऋचा घोष ने भी अर्धशतक जमाया। भारत ने तीन दिन में अपने सबसे बड़े वनडे स्‍कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा।

    Hero Image
    स्‍मृति मंधाना ने शतक जमाकर रिकॉर्ड्स बनाएं

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को रिकॉर्ड्स बुक को हिलाकर रख दिया। स्‍मृति मंधाना के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया। भारत ने तीसरे वनडे में 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 435 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी बात यह है कि भारत ने तीन दिन के भीतर ही अपने सबसे बड़े वनडे स्‍कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा। इससे पहले भारत ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 370 रन बनाए थे। अच्‍छी बात यह है कि भारत महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में 400 या ज्‍यादा स्‍कोर बनाने वाला पहला एशियाई देश बन गया है।

    भारतीय महिला टीम के टॉप-5 सर्वोच्‍च वनडे स्‍कोर

    • 15 जनवरी 2025 - 435/5, भारत बनाम आयरलैंड, राजकोट
    • 12 जनवरी 2025 - 370/5, भारत बनाम आयरलैंड, राजकोट
    • 15 मई 2017 - 358/2, भारत बनाम आयरलैंड, पोचफ्स्‍ट्रूम
    • 24 दिसंबर 2024 - 358/5, भारत बनाम वेस्‍टइंडीज, वडोदरा
    • 21 सितंबर 2022 - 333/5, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, बेंगलुरु

    पुरुषों को पछाड़ा

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट में तूफान खड़ा करते हुए 50 ओवर में 435/5 का स्‍कोर बनाया। इस तरह भारतीय महिला टीम ने देश की पुरुष टीम को सबसे बड़े वनडे स्‍कोर के मामले में पछाड़ दिया। भारतीय पुरुष टीम का वनडे इतिहास में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 418/5 है, जो उसने 2011 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ इंदौर में बनाए थे।

    यह भी पढ़ें: IND W vs IRE W: Smriti Mandhana ने सबसे तेज वनडे शतक जड़ा, हरमनप्रीत कौर का ऑल-टाइम रिकॉर्ड किया चूकनाचूर

    मंधाना-रावल ने जड़े शतक

    भारतीय टीम को अपने वनडे इतिहास के सबसे बड़े स्‍कोर तक पहुंचाने में कप्‍तान स्‍मृति मंधाना (135) और युवा प्रतीका रावल (150) ने प्रमुख भूमिका निभाई। मंधाना-रावल ने 233 रन की साझेदारी करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। स्‍मृति मंधाना ने केवल 70 गेंदों में शतक जमाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। मंधाना सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं।

    बाएं हाथ की बैटर ने हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया था। वहीं, प्रतीका रावल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया। उन्‍होंने 129 गेंदों में 20 चौके और एक छक्‍के की मदद से 154 रन बनाए। रावल को मौजूदा सीरीज की खोज माना जा रहा है।

    ओपनिंग जोड़ी के रिकॉर्ड्स

    बता दें कि स्‍मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने शतक जड़कर कई कीर्तिमान स्‍थापित किए। मंधाना वनडे में 10 शतक जमाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी। एक वनडे में 200 या ज्‍यादा रन की साझेदारी करने वाली चौथी भारतीय जोड़ी बनी।

    महिला वनडे में 200 या ज्‍यादा रन की साझेदारी करने वाले भारतीय

    • मिताली राज और रेशमा गांधी, बनाम आयरलैंड, 1999
    • अंजुम चोपड़ा और जया शर्मा, बनाम पाकिस्‍तान, 2005
    • पूनम रउत और दीप्ति शर्मा बनाम आरयरलैंड, 2017
    • स्‍मृति मंधाना और प्रतीका रावल, बनाम आयरलैंड, आज

    यह भी पढ़ें: IND W vs IRE W: वनडे इतिहास का हाइएस्‍ट स्कोर बनाने के बाद भारत ने जीती सीरीज, आयरलैंड को बुरी तरह रौंदा