IND W vs IRE W: वनडे इतिहास का हाइएस्ट स्कोर बनाने के बाद भारत ने जीती सीरीज, आयरलैंड को बुरी तरह रौंदा
जेमिमा रोड्रिग्स के शतक के चलते भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड महिला टीम को 116 रन से रौंदा। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी 2-1 से जीत ली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 370 रन बनाए। यह महिला वनडे इतिहास में भारत का हाइएस्ट स्कोर है। जवाब में आयरलैंड टीम 7 विकेट के नुकसान पर 254 रन ही बना पाई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जेमिमा रोड्रिग्स के शतक और स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल की फिफ्टी के चलते भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड महिला टीम को 116 रन से रौंदा। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 370 रन बनाए। यह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत का हाइएस्ट स्कोर है। जवाब में आयरलैंड टीम 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 254 रन ही बना पाई। सीरीज का आखिरी वनडे 15 जनवरी को खेला जाएगा।
A 1⃣1⃣6⃣-run win! 👏 👏
A superb effort from #TeamIndia to take an unassailable lead in the ODI series against Ireland in Rajkot! 🙌 🙌
Updates ▶️ https://t.co/zjr6BQyBQI#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/gwo462EDdY
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 12, 2025
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने भारत को धांसू शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े। 19वें ओवर में कप्तान मंधाना कैच आउट हुईं। उन्होंने 54 गेंदों पर 73 रन ठोके। अगली ही गेंद पर रावल LBW आउट हुईं। उन्होंने 61 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली।
हरलीन-जेमिमा के बीच रिकॉर्ड पार्टनरशिप
इसके बाद हरलीन देयोल और जेमिमा रोड्रिग्स ने तीसरे विकेट के लिए 183 रन की पार्टनरशिप की। 48वें ओवर में हरलीन पवेलियन लौटीं। उन्होंने 84 गेंदों का सामना किया और 89 रन बनाए। अगले ओवर में ऋचा घोष अपना विकेट गंवा बैठीं।
उन्होंने 5 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली। 50वें ओवर में जेमिमा रोड्रिग्स बोल्ड हुईं। उन्होंने 91 गेंदों पर 102 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए। तेजल हसब्निस और सयाली सतघरे 2-2 रन बनाकर नाबाद रहीं।
For her fantastic hundred, Jemimah Rodrigues bags the Player of the Match award as #TeamIndia secure a comfortable win in the 2⃣nd ODI 👍 👍
Updates ▶️ https://t.co/zjr6BQyBQI#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XtxNBUiNnX
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 12, 2025
आयरलैंड की औसत शुरुआत
371 का टारगेट चेज करने उतरी आयरलैंड को औसत शुरुआत मिली। कप्तान गैबी लुईस ने 19 गेंदों पर 12 रन बनाए। दूसरी सलामी बल्लेबाज सारा फोर्ब्स ने 63 गेंदों पर 38 रन बनाए। ओर्ला प्रेंडरगैस्ट 13 गेंदों पर 3 रन ही बना सकीं। इसके बाद कूल्टर रेली बोल्ड हुईं। उन्होंने 113 गेंदों का सामना किया और 80 रन बनाए।
दीप्ति शर्मा ने किए 3 शिकार
इसके बाद लॉरा डेलानी ने 37 रन, अर्लीन केली ने 19 रन और एवा कैनिंग ने 11 रन की पारी खेली। लीह पॉल 27 और जॉर्जीना डेम्पसी 6 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 3 और प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट चटकाए। तितास साधु और सयाली सतघरे के खाते में 1-1 विकेट आया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।