मोहम्मद शमी की बेटी और पूर्व पत्नी हसीन जहां के खिलाफ हुआ केस, पड़ोसियों ने की इस बात की शिकायत, Video हुआ वायरल
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां और उनके बेटी पर मुसीबत आन पड़ी है। इन दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है। हसीन जहां की पड़ोसी ने ये शिकायत की है। हसीन जहां और उनकी बेटी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हसीन जहां जब से भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी से अलग हुई हैं तब से सुर्खियों में रहती हैं। इसका कारण कभी उनकी सोशल मीडिया पोस्ट होती है तो फिर कभी शमी के खिलाफ दिए गए बयान, लेकिन इस बार हसीन जहां कुछ अलग कारण से सुर्खियों में आ गई हैं और इस बार तो उनकी बेटी पर भी मुसीबत आन पड़ी है। इन दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है।
शमी की बेटी और हसीन जहां के खिलाफ उनके ही पड़ोसियों ने शिकायत दर्ज कराई है। उनकी पड़ोस दालिया खातून ने हसीन जहां के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसमें हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश और परेशान करने के आरोप हैं।
यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेटर शमी की पत्नी हसीन जहां के बारे में अशालीन पोस्ट करने के खिलाफ सख्त कदम उठाए पुलिस : हाईकोर्ट
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
हसीन जहां और उनकी बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक गली में हलचल मचा रही हैं और वहीं एक औरत उनका वीडियो बना रही है। हसीन जहां भी उनका वीडियो बना रही हैं। इस दौरान उनकी बेटी भी उनके साथ दिखाई दे रही है। सियासत डेली के मुताबिक ये मामला बीरभूम जिले के सुरी गांव की एक जमीन का है। पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बताया कि मामला वार्ड नंबर-5 का है जहां हसीन जहां ने जमीन पर काम करवाना शुरू कर दिया था। ये जमीन उनकी बेटी अरसी के नाम पर है। उनकी पड़ोसी ने इस कंस्ट्रग्शन पर आपत्ति जताई और कहा कि ये विवादित जमीन है।
ये वाली खबर 👇
— Nunu (@Dreams_realites) July 17, 2025
ये क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी है।
देखिए किस तरह अपने पड़ोसी से लड़ाई कर रही हैं। इनको देख कर लग रहा है कि 4 लाख रुपए महीना सेटेलमेंट में सही दिया शमी ने। हालात इससे भी बुरे हो सकते थे।pic.twitter.com/PFPI0yVwgv
ले लिया है तलाक
शमी और हसीन जहां का काफी पहले तलाक हो चुका है। हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने शमी को आदेश दिया था कि वह हसीन जहां और बेटी को मासिक तौर पर चार लाख रुपये दें। हसीन जहां इससे खुश नहीं थी और उनका मानना था कि ये रकम उनके और उनके बेटी के रहने के लिए कम है। उन्होंने कोर्ट से दस लाख रुपये की मांग की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।