Amroha News: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, मुझे और मेरी बेटी को दिलाएं न्याय
Mohammed Shami-Haseen Jahan Controversy अभिनेत्री हसीन जहां द्वारा लगातार अमरोहा के प्रशासन पर उत्पीड़न करने के आरोप भी लगाए गए हैं। इस क्रम में हसीन जहां ने अब भाजपा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर की गई एक पोस्ट के कमेंट बाक्स में अपना दर्द बयां किया है।

अमरोहा, जागरण संवाददाता। Mohammed Shami-Haseen Jahan Controversy: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हुई एक पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने प्रधानमंत्री से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत खुद व अपनी बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली अभिनेत्री हसीन जहां का निकाह अमरोहा के जोया ब्लाक क्षेत्र के गांव सहसपुर अलीनगर के निवासी और क्रिकेटर मोहम्मद शमी के साथ हुआ था। पिछले साढ़े चार साल से पति-पत्नी के बीच दूरियां बनी हुई हैं। आरोप-प्रत्यारोप को लेकर दोनों के बीच चल रहा विवाद आए दिन सुर्खियों में रहता है। कई बार क्रिकेटर मोहम्मद शमी के गांव में भी हंगामे जैसे हालात बन चुके हैं।
अभिनेत्री हसीन जहां द्वारा लगातार अमरोहा के प्रशासन पर उत्पीड़न करने के आरोप भी लगाए गए हैं। इस क्रम में हसीन जहां ने अब भाजपा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर की गई एक पोस्ट के कमेंट बाक्स में अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत खुद अपनी बेटी को न्याय दिलाने की मांग की है।
शमी पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं हसीन
हसीन जहां अपने पति मोहम्मद शमी पर कई संगीन आरोप लगा चुकी हैं। हसीन जहां का कहना है कि शमी उन्हें घर खर्च का पैसा नहीं देते है। साथ ही यह भी कह चुकी हैं कि वह तलाक लेना चाहते हैं। हालांकि मोहम्मद शमी इन आरोपों को नकारते रहे हैं।
2014 में हुई थी शादी
शमी और हसीन जहां की शादी 2014 में हुई थी। हसीन जहां एक माडल थीं। फिर वह कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयर लीडर बनी थीं। इसी दौरान शमी से उनकी मुलाकात हुई थी और बाद में दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि, मोहम्मद शमी ने कहा कि हसीन पहले से शादीशुदा हैंं यह बात उन्होंने छुपाई थी। अपनी दोनों बेटियों को लेकर कहा था कि ये उनकी बहन की बेटियां हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।