Peter Siddle: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की क्रिकेट से हुई शाही विदाई, करियर के आखिरी मैच में किया धमाका; बेमिसाल आंकड़े बनाए
शेफील्ड शील्ड 2024-25 के 29वें मुकाबले में विक्टोरिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 34 रन से मात दी। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। कैंपबेल केलावे ने फाइन लेग पर बेहतरीन कैच लेकर कैमरन गैनन को आउट कर दिया। ऐसे में विक्टोरिया के खाते में जीत आई। इस मुकाबले के बाद पीटर सिडल ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शेफील्ड शील्ड 2024-25 के 29वें मुकाबले में विक्टोरिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 34 रन से हराकर लगातार चौथा शेफील्ड शील्ड खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। मुकाबला काफी रोमांचक रहा। कैंपबेल केलावे ने फाइन लेग पर एक हाथ से शानदार कैच लेकर कैमरन गैनन को आउट कर दिया। ऐसे में विक्टोरिया को जीत मिली। मुकाबले के बाद पीटर सिडल ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया।
हम उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे
विक्टोरिया के कप्तान विल सदरलैंड ने सिडल के बारे में कहा, "निश्चित रूप से यह एक अविश्वसनीय करियर था, अभी भी उन्हें अगले सीजन में फिर से खेलने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं।" सिडल ने 17.2 ओवर में 68 रन देकर 4 विकेट लेकर अपने 19 साल के प्रथम श्रेणी करियर का समापन किया। इससे पहले पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए थे। इतना ही नहीं सिडल ने 21 और 15 रन की पारी भी खेली।
A legend signing off with a win.
WA's quest for four #SheffieldShield titles in a row is over: https://t.co/La3ZNWRVJD pic.twitter.com/7hvEdizy68
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 18, 2025
शानदार रहा पीटर का करियर
पीटर सिडल का प्रथम श्रेणी करियर शानदार रहा। उन्होंने 231 मैच की 423 पारियों में 792 विकेट चटकाए। इस फॉर्मेट में उनकी औसत 26.20 की और इकोनॉमी 2.81 की रही। 9/77 एक प्रथम श्रेणी मुकाबले में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। इतना ही नहीं इस प्रारूप में 6 अर्धशतक और एक शतक की बदौलत पीटर सिडल ने 3990 रन भी बनाए।
ये भी पढ़ें: 'टेस्ट में भारतीय टीम अच्छी नहीं', Rohit Sharma को लेनी चाहिए जिम्मेदारी; पूर्व कप्तान का हिटमैन पर वार
इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सिडल के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंगारू गेंदबाज ने 67 टेस्ट की 126 पारियों में 221 शिकार किए। टेस्ट में उनकी औसत 30.66 की और इकोनॉमी 2.92 की रही। अपने करियर में खेले 20 वनडे की 19 पारियों में पीटर ने 17 सफलताएं प्राप्त की थीं।
इतना ही नहीं सिडल ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2 टी20 इंटरनेशनल मुकबले भी खेले थे। इस मुकाबलों में उन्होंने 3 विकेट भी प्राप्त किए। टेस्ट में कंगारू गेंदबाज के नाम 1164, वनडे में 31 और टी20 इंटरनेशनल में 1 रन दर्ज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।