Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टेस्ट में भारतीय टीम अच्‍छी नहीं', Rohit Sharma को लेनी चाहिए जिम्मेदारी; पूर्व कप्‍तान का हिटमैन पर वार

    भारतीय टीम का बीते कुछ समय से टेस्‍ट में शर्मनाक प्रदर्शन रहा है। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम को 3-1 से हार का मुंह देखना पड़ा। इससे पहले न्‍यूजीलैंड ने भारतीय टीम को घर पर टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप किया। लगातार 2 सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की रेस से बाहर हो गई।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 18 Mar 2025 06:29 PM (IST)
    Hero Image
    ऑस्‍ट्रेलिया से टेस्‍ट सीरीज हारी थी भारतीय टीम। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय टीम का बीते कुछ समय से टेस्‍ट में शर्मनाक प्रदर्शन रहा है। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले भारतीय टीम घर पर न्‍यूजीलैंड से हार गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हार के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी। अब पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली ने कहा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में बदलाव की जिम्मेदारी लेनी चाहिए क्योंकि टीम इस समय इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है।

    इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज होगी

    गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के हालिया प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि रोहित टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर अब तक जितना प्रदर्शन कर चुके हैं, उससे कहीं बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस साल के अंत में इंग्लैंड में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को उनके बेहतरीन खेल की जरूरत होगी।

    रोहित बेहतर कर सकते हैं

    रेवस्पोर्ट्स से बातचीत में गांगुली ने कहा, "पिछले 4-5 सालों में लाल गेंद से उनकी फॉर्म ने मुझे हैरान कर दिया है। वह अब तक जो कर चुके हैं, उससे कहीं बेहतर कर सकते हैं। उन्हें अपनी सोच बदलनी होगी, क्योंकि हमें इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट खेलने हैं और वह भी एक कठिन सीरीज होने वाली है। ठीक वैसे ही जैसे ऑस्ट्रेलिया में थी। भारत को लाल गेंद से उनके प्रदर्शन की जरूरत है, लेकिन सफेद गेंद से वह अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं।"

    रोहित को लेनी चाहिए जिम्‍मेदारी

    गांगुली ने कहा कि भारतीय कप्तान को टेस्ट क्रिकेट में बदलाव की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, "मुझे आश्चर्य नहीं है कि उन्होंने टीम को सफेद गेंद में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। मुझे नहीं पता कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे या नहीं, लेकिन अगर वह मेरी बात सुन रहे हैं, तो उन्हें लाल गेंद में बदलाव की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

    पूर्व भारतीय कप्‍तान ने कहा, "भारत इस समय लाल गेंद में अच्छा नहीं है और उन्हें इस पर ध्‍यान देने की जरूरत है। इंग्लैंड में अच्छा खेलने का तरीका खोजने की जरूरत है, क्योंकि यह पांच टेस्ट मैचों की बहुत महत्वपूर्ण सीरीज होने जा रही है। रोहित को इस टीम को आगे बढ़ाने का तरीका खोजना होगा।"

    टेस्‍ट सीरीज का शेड्यूल

    • पहला टेस्‍ट: 20 जून से 24 जून- हेडिंग्ले, लीड्स
    • दूसरा टेस्‍ट: 2 से 6 जुलाई- एजबेस्टन, बर्मिंघम
    • तीसरा टेस्‍ट: 10 से 14 जुलाई- लॉर्ड्स, लंदन
    • चौथा टेस्‍ट: 23 से 27 जुलाई- एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
    • पांचवां टेस्‍ट: 31 जुलाई से 4 अगस्‍त- केनिंग्टन ओवल, लंदन

    ये भी पढ़ें: आपको परिवार की जरूरत है, अब Virat Kohli को मिला कपिल देव का साथ; BCCI के नए नियमों पर कही बड़ी बात