तूफानी बल्लेबाजी के लिए पहचानी जाने वाली Shafali Verma ने गेंद से बरपाया कहर, कर्नाटक के खिलाफ ली हैट्रिक
आक्रामक भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अंडर 23 वनडे ट्रॉफी में हरियाणा के लिए खेलते हुए कर्नाटक के विरुद्ध प्री-क्वार्टर फाइनल में हैट्रिक ली। भारतीय टीम से बाहर शेफाली ने सलोनी पी और सौम्या वर्मा को 44वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर आउट किया और 46वें ओवर की पहली गेंद पर नमिता डिसूजा का विकेट लिया। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अंडर 23 वनडे ट्रॉफी में हरियाणा के लिए खेलते हुए कर्नाटक के विरुद्ध प्री-क्वार्टर फाइनल में हैट्रिक ली।
भारतीय टीम से बाहर शेफाली ने सलोनी पी और सौम्या वर्मा को 44वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर आउट किया और 46वें ओवर की पहली गेंद पर नमिता डिसूजा का विकेट लिया। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
217 रन पर सिमटी कर्नाटक टीम
कर्नाटक की टीम 49.3 ओवर में 217 रन पर ऑल आउट हो गई। निकी प्रसाद की अगुआई वाली कर्नाटक के लिए मिताली विनोद ने 90 (87) रनों की शानदार पारी खेली। दूसरी पारी में शेफाली सस्ते में आउट हो गईं, उन्होंने 18 (12) रन बनाए और नमिता डिसूजा ने उनके स्टंप उखाड़ दिए। हालांकि, सोनिया मेंढिया (79 गेंदों पर 66 रन) और तनिषा ओहलान (77 गेंदों पर 77 रन) ने हरियाणा के लिए अच्छा प्रदर्शन किया।
हरियाणा ने दर्ज की जीत
उनके इस प्रदर्शन से हरियाणा ने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाने वाली शेफाली को पिछले वर्ष टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद से ही वापसी में जुटी शेफाली ने घरेलू स्तर पर लगातार रन बनाए हैं। हाल ही में महिला प्रीमियर लीग में शेफाली की टीम दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरा फाइनल हार गई। शेफाली ने टूर्नामेंट में नेट स्कि्वर ब्रंट, एलिसे पैरी और हीली मैथ्यूज के बाद सर्वाधिक रन बनाए।
ये भी पढ़ें: DC vs RCB: एलिस पेरी पर भारी पड़ीं शेफाली, प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली; बेंगलुरु को मिली लगातार चौथी हार
चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज
WPL में शेफाली वर्मा चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं। उन्होंने 9 मैच की 9 पारियों में 38.00 की औसत और 152.76 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 फिफ्टी भी लगाई थी। लीग के तीसरे सीजन का फाइनल मैच 15 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स विमंस और मुंबई इंडियंस विमंस के बीच खेला था। निर्णायक मैच में मुंबई ने दिल्ली को 8 रन से रौंदा था। फाइनल में शेफाली वर्मा 4 रन ही बना पाई थीं।
WPL 2025 में सबसे ज्यादा रन
- नट साइवर ब्रंट: 523 रन
- एलिस पैरी: 372 रन
- हेली मैथ्यू: 307 रन
- शेफाली वर्मा: 304 रन
- हरमनप्रीत कौर: 302 रन
ये भी पढ़ें: WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार जीता खिताब, फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स का सपना तोड़ा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।