Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल अपनाने को तैयार पाकिस्तान, ICC के सामने रखी ये बचकानी शर्त

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को बताया है कि यदि भारत में आईसीसी आयोजनों के लिए भी यही नीति अपनाई जाती है तो बोर्ड आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए तैयार है। इसके अलावा पाकिस्तान बोर्ड इस मॉडल को स्वीकार करने के लिए वार्षिक राजस्व चक्र में अधिक हिस्सा भी चाहता है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 30 Nov 2024 07:09 PM (IST)
    Hero Image
    चैंपियंस ट्रॉफी में शर्त के साथ हाइब्रिड मॉडल अपनाने को तैयार हुआ पाकिस्तान। फोटो- ICC

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए पीसीबी तैयार है, लेकिन इसके लिए पाकिस्तान ने आईसीसी के सामने एक शर्त रखी है। पाकिस्तान ने कहा कि अगर आईसीसी इवेंट में हाइब्रिड मॉडल की नीति अपनाई जाती है तो बोर्ड आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीसीबी के एक शीर्ष सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पाकिस्तान बोर्ड इस मॉडल को स्वीकार करने के लिए वार्षिक राजस्व चक्र में अधिक हिस्सा भी चाहता है। पीटीआई के अनुसार, 'मौजूदा स्थिति यह है कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि वह हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी तभी स्वीकार करेगा, जब बोर्ड इस बात पर सहमत हो कि भविष्य में सभी आईसीसी प्रतियोगिताएं इसी प्रणाली पर होंगी और पाकिस्तान भारत में मैच खेलने नहीं जाएगा।'

    आईसीसी के सामने पाकिस्तान की शर्त- 

    शर्त नंबर 1- भारत के सभी मैच दुबई में हों

    पीसीबी का कहना है कि भारत के सभी मैच दुबई में करवाएं जाएं, जिसमें ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल (यदि वे क्वालीफाई करते हैं) शामिल हैं।

    शर्त नंबर 2- लाहौर में बैकअप मेजबानी

    पीसीबी का कहना है कि अगर इस टूर्नामेंट में भारत ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाता है तो पाकिस्तान को लाहौर में सेमीफाइनल और फाइनल मैच की मेजबानी का अधिकार मिले।

    शर्त नंबर 3- भारत में नहीं खेलेगा पाकिस्तान

    पीसीबी ने अनुरोध किया है कि यदि भारत भविष्य में आईसीसी टूर्नामेंटों की मेजबानी करता है, तो पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थानों (हाइब्रिड मॉडल) पर खेले जाएंगे।

    शेड्यूल में हो रही देरी

    BCCI और PCB के बीच स्थल विवाद के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा में देरी हुई है। ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार, टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होना है, लेकिन अभी तक अंतिम तिथियां घोषित नहीं की गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी द्वारा पाकिस्तान की नवीनतम मांगों पर विचार करने के बाद अब अगले कुछ दिनों में विवाद सुलझने की उम्मीद है। 1 दिसंबर को जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन का पदभार संभाल सकते हैं।

    भारत करेगा तीन ICC इवेंट की मेजबानी

    गौरतलब हो कि भारत को 2031 तक तीन ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है। श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से 2026 में होने वाला T20 वर्ल्ड कप, 2029 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और बांग्लादेश के साथ संयुक्त रूप से 2031 में होने वाला ODI वर्ल्ड कप। महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 भी भारत में होना है और यह भी एक और विवाद का विषय हो सकता है।

    भारत-पाकिस्तान में राजनीतिक विवाद

    बता दें कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे के लिए बना करने पर हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा गया था। वहीं, बीसीसीआई ने कहा कि टीम के पाकिस्तान दौरे का अंतिम फैसला भारत सरकार का होगा। दोनों देशों की राजनीतिक विवाद के चलते सुरक्षा संकट का हवाला देते हुए बीसीसीआई ने दौरा करने से मना कर दिया है। 

    यह भी पढे़ं- Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल या पाकिस्तान के बिना होगी चैंपियंस ट्रॉफी! ICC का PCB को झटका