Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हुई फजीहत! जानें ICC बोर्ड मेंबर्स की बैठक में ऐसा क्या हुआ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर आज ICC के बोर्ड सदस्यों की एक अहम बैठक हुई। इस वर्चुअल बैठक को बिना किसी निर्णय के स्थगित कर दिया गया है। यह मीटिंग करीब 20 मिनट तक चली। बोर्ड के सदस्यों ने जल्द ही फिर से मिलने का फैसला किया। मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले 1 दिसंबर को पदमुक्त हो जाएंगे। इसके बाद उनकी जगह BCCI के सचिव जय शाह लेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के बोर्ड सदस्यों की एक अहम बैठक हुई। इस वर्चुअल बैठक को बिना किसी निर्णय के स्थगित कर दिया गया है।
यह मीटिंग करीब 20 मिनट तक चली। बोर्ड के सदस्यों ने जल्द ही फिर से बैठक करने का फैसला किया। मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले 1 दिसंबर को पदमुक्त हो जाएंगे। इसके बाद उनकी जगह BCCI के सचिव जय शाह लेंगे।
शनिवार को हो सकती बैठक
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में सभी सदस्य किसी निर्णय पर नहीं पहुंचे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाइब्रिड मॉडल स्वीकार नहीं किया। रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में 12 पूर्ण सदस्यों और एसोसिएट देशों के तीन निदेशकों ने भाग लिया। ऐसे में यह बैठक शनिवार को हो सकती है। शनिवार को नहीं तो अगले कुछ दिनों में बैठक दोबारा हो सकती है।
ICC meeting on the Champions trophy has been adjourned for tomorrow, 30th November after suggestions and discussions from all sides. Mohsin Naqvi (PCB chief) is likely to attend the meeting in person, all the member countries were there. ICC is trying to find a solution for the…
— ANI (@ANI) November 29, 2024
19 फरवरी से होना है आयोजन
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होगी। टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच टक्कर होगी। टूर्नामेंट का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है। टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना है। भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ICC को मेल भेजकर साफ कर दिया था कि भारतीय सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी है। आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी इस बात की जानकारी दे दी थी।
पाकिस्तान नहीं चाहता हाइब्रिड मॉडल
बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहता है। दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मांग है कि भारतीय टीम अपने मैच पाकिस्तान में ही खेले। दोनों देशों की जिद के चलते टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी होने में देरी हो रही है।
ये भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी ने भारत के जख्मों पर छिड़का नमक, Champions Trophy 2025 की बात कहकर याद दिलाया 26/11 अटैक
अफरीदी ने भी किया समर्थन
हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "राजनीति और खेल को मिलाकर बीसीसीआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट को मुश्किल में डाल दिया है। मैं पूरी तरह से पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल न अपनाने के फैसले के साथ खड़ा हूं। वो भी तब जब पाकिस्तान ने 26/11 के बाद सुरक्षा कारणों की परवाह न करते हुए पांच बार भारत का दौरा किया था। ये समय है जब आईसीसी और उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स सही फैसला लें और निष्पक्ष रहें।"
By intertwining politics with sports, the BCCI has placed international cricket in a precarious position. Fully support the PCB's stance against the hybrid model - especially since Pakistan (despite security concerns) has toured India five times, including a bilateral white-ball… pic.twitter.com/Xl4YBhCWuB
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) November 28, 2024
ये भी पढ़ें: 'गोलमाल है भाई सब'… Champions Trophy के लिए भारत को जाना ही पड़ेगा पाकिस्तान! PCB के बयान से फंसा पेंच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।