Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की हुई फजीहत! जानें ICC बोर्ड मेंबर्स की बैठक में ऐसा क्‍या हुआ

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर आज ICC के बोर्ड सदस्‍यों की एक अहम बैठक हुई। इस वर्चुअल बैठक को बिना किसी निर्णय के स्थगित कर दिया गया है। यह मीटिंग करीब 20 मिनट तक चली। बोर्ड के सदस्यों ने जल्द ही फिर से मिलने का फैसला किया। मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले 1 दिसंबर को पदमुक्त हो जाएंगे। इसके बाद उनकी जगह BCCI के सचिव जय शाह लेंगे।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 29 Nov 2024 05:39 PM (IST)
    Hero Image
    अगले साल होना है चैपियंस ट्रॉफी का आयोजन। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के बोर्ड सदस्‍यों की एक अहम बैठक हुई। इस वर्चुअल बैठक को बिना किसी निर्णय के स्थगित कर दिया गया है।

    यह मीटिंग करीब 20 मिनट तक चली। बोर्ड के सदस्यों ने जल्द ही फिर से बैठक करने का फैसला किया। मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले 1 दिसंबर को पदमुक्त हो जाएंगे। इसके बाद उनकी जगह BCCI के सचिव जय शाह लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को हो सकती बैठक

    एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में सभी सदस्य किसी निर्णय पर नहीं पहुंचे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाइब्रिड मॉडल स्‍वीकार नहीं किया। रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में 12 पूर्ण सदस्यों और एसोसिएट देशों के तीन निदेशकों ने भाग लिया। ऐसे में यह बैठक शनिवार को हो सकती है। शनिवार को नहीं तो अगले कुछ दिनों में बैठक दोबारा हो सकती है।

    19 फरवरी से होना है आयोजन

    बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होगी। टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच टक्‍कर होगी। टूर्नामेंट का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है। टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्‍तान में होना है। भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को पाकिस्‍तान भेजने से साफ इनकार कर दिया है।

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ICC को मेल भेजकर साफ कर दिया था कि भारतीय सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी है। आईसीसी ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को भी इस बात की जानकारी दे दी थी।

    पाकिस्‍तान नहीं चाहता हाइब्रिड मॉडल

    बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहता है। दूसरी ओर पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की मांग है कि भारतीय टीम अपने मैच पाकिस्‍तान में ही खेले। दोनों देशों की जिद के चलते टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी होने में देरी हो रही है।

    ये भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी ने भारत के जख्मों पर छिड़का नमक, Champions Trophy 2025 की बात कहकर याद दिलाया 26/11 अटैक

    अफरीदी ने भी किया समर्थन

    हाल ही में पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "राजनीति और खेल को मिलाकर बीसीसीआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट को मुश्किल में डाल दिया है। मैं पूरी तरह से पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल न अपनाने के फैसले के साथ खड़ा हूं। वो भी तब जब पाकिस्तान ने 26/11 के बाद सुरक्षा कारणों की परवाह न करते हुए पांच बार भारत का दौरा किया था। ये समय है जब आईसीसी और उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स सही फैसला लें और निष्पक्ष रहें।"

    ये भी पढ़ें: 'गोलमाल है भाई सब'… Champions Trophy के लिए भारत को जाना ही पड़ेगा पाकिस्तान! PCB के बयान से फंसा पेंच